वाल्श के टॉप तेज गेंदबाजों में कोई भारतीय नहीं

किंग्स्टन (जमैका):

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श ने अपने पसंदीदा तेज गेंदबाजों की सूची जारी की है और उनका मानना है कि ये गेंदबाज आगामी विश्व कप में प्रभावी प्रदर्शन करेंगे।

वॉल्श की इस पसंदीदा लिस्ट में हालांकि कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं है। उल्लेखनीय है कि वॉल्श की इस सूची में पाकिस्तान का भी कोई गेंदबाज जगह नहीं बना सका है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट पर वॉल्श ने कहा, 'आपने गौर किया होगा कि मेरी सूची में पाकिस्तान या भारत का कोई भी गेंदबाज नहीं है। इसका कारण यह है कि मैंने लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट नहीं देखी है और मुझे किसी भारतीय गेंदबाज में इतनी प्रतिभा नहीं दिखाई दी।'

ऑस्ट्रेलिया के मिशेल जॉनसन इस सूची में शीर्ष पर हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन दूसरे स्थान पर हैं। वॉल्श ने कहा, 'जॉनसन चूंकि अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगे ऐसे में वह अधिकांश विकेटों पर प्रभावी हो सकते हैं। उनका हौसला बुलंद है और उनकी टीम को भी उनसे काफी उम्मीदें हैं। उनके पास तेजी है और बल्लेबाज को बैकफुट पर धकेलने की क्षमता भी।'

वॉल्श ने स्टेन के बारे में कहा, 'स्टेन भी जॉनसन जितने ही प्रभावशाली गेंदबाज हैं। वह मौजूदा क्रिकेट में निरंतर प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों में हैं। उनमें तेजी भी है, लेकिन मुझे उनकी सबसे अच्छी खूबी लगती है नियंत्रित तरीके से आक्रामकता बनाए रखना। साथ ही गेंद की तेजी, लाइन और लेंग्थ पर भी उनका कमाल का नियंत्रण है।'

वॉल्श की गेंदबाजों की सूची :

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

1. मिशेल जानसन (आस्ट्रेलिया)
2. डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका)
3. केमर रोच (वेस्टइंडीज)
4. पैट कमिंस (दक्षिण अफ्रीका)
5. जेरोम टेलर (वेस्टइंडीज)
6. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)
7. लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)
8. मोर्ने मोर्कल (दक्षिण अफ्रीका)
9. स्टीवन फिन (इंग्लैंड)
10. वेर्नोन फिलेंडर (दक्षिण अफ्रीका)
11. जेसन होल्डर (वेस्टइंडीज)