विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2014

ह्यूज की मौत का कारण बनी 'बाउंसर' के खिलाफ कड़े फैसले की संभावना नहीं : आईसीसी

ह्यूज की मौत का कारण बनी 'बाउंसर' के खिलाफ कड़े फैसले की संभावना नहीं : आईसीसी
लंदन:

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने रविवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई फिलिप ह्यूज की दुखद मौत के बावजूद बाउंसर के खिलाफ कड़े फैसले लेने की संभावना नहीं है।

ह्यूज ऑस्ट्रेलिया में घरेलू मैच के दौरान बाउंसर से चोटिल हो गए थे और इसके दो दिन बाद गुरुवार को उनकी मौत हो गई थी।
लेकिन रिचर्डसन ने कहा कि बाउंसर को लेकर कड़े फैसले लेने की संभावना कम है।

बीबीसी-5 लाइव के स्पोर्ट्सवीक कार्यक्रम में जब रिचर्डसन से पूछा गया कि क्या आईसीसी बाउंसर के उपयोग पर आगे भी रोक लगाएगी, उन्होंने कहा, 'हमें इस पर अपने विचार रखने की जरूरत है। अभी कुछ कहना जल्दबाजी है लेकिन मेरी शुरूआती प्रतिक्रिया यह है कि ऐसी संभावना नहीं है।'

गेंदबाजों को अभी टेस्ट और एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रत्येक ओवर में दो जबकि टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक ओवर में एक बाउंसर करने की अनुमति है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com