विज्ञापन

IND vs AUS: नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना दिया यह महारिकॉर्ड

Nitish Kumar Reddy and Washington Sundar, नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने मिलकर मेलबर्न टेस्ट (IND vs AUS, 4th Test)  मैच में इतिहास रच दिया है.

IND vs AUS:  नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने मिलकर रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना दिया यह महारिकॉर्ड
Washington Sundar and Nitish Kumar Reddy

Highest partnership for the eighth wicket in Tests for India: नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने मिलकर मेलबर्न टेस्ट (IND vs AUS, 4th Test)  मैच में इतिहास रच दिया है. दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की, ऐसा कर नीतीश और सुंदर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8वें विकेट के लिए 100 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाले तीसरी भारतीय जोड़ी बन गई है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया में 8वें विकेट के लिए भारत की ओर से की गई यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. इससे पहले सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह ने साल 2008 में सिडनी टेस्ट में 8वें विकेट के लिए 129 रनों की साझेदारी की थी. साल 2008 में कुंबले और भज्जी ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 107 रनों की साझेदारी आठवें विकेट के लिए करने में सफल रहे थे.  (Highest partnership for the eighth wicket vs Australia) .

नीतीश रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है उसने फैन्स का दिल जीत लिया है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह 11वीं बार है जब भारत की ओर से आठवीं नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाजों ने मिलकर 100 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी करने का रिकॉर्ड बनाया है. 

मेलबर्न टेस्ट मैच की बात करें तो पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बल्लेबाजी की थी और 474 रन बनाए थे जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी शुरू की. भारत की ओर से यशसस्वी जायसवाल ने 82 रन और नीताश रेड्डी ने नाबाद (105) रन बनाकर भारत की पारी को संभालने का काम किया है. बता दें कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए यह मैच भारत को जीतना काफी अहम है. इस समय सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. 

संक्षिप्त स्कोर: ऑस्ट्रेलिया 122.4 ओवर में 474 रन (स्टीव स्मिथ 140; जसप्रीत बुमराह 4-99) और भारत 116 ओवर में 358/9 रन (नीतीश कुमार रेड्डी 105 नाबाद, यशस्वी जायसवाल 82; स्कॉट बोलैंड 3-57, पैट कमिंस 3-86)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: