विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2013

बड़ी सीरीज से पहले मैच अभ्यास हमेशा अच्छा होता है : सचिन

बड़ी सीरीज से पहले मैच अभ्यास हमेशा अच्छा होता है : सचिन
मुंबई: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शृंखला से पहले शतक जमाने वाले सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ईरानी कप मैच में खेली गई इस पारी से उन्हें जरूरी मैच अभ्यास मिल गया है।

तेंदुलकर ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत से पहले कहा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमें बड़ी शृंखला खेलनी है। हर कोई उसकी तैयारी में जुटा है। बड़ी शृंखला से पहले मैच अभ्यास मिलना हमेशा अच्छा होता है। तेंदुलकर ने शेष भारत एकादश के खिलाफ रणजी चैंपियन मुंबई के लिए शानदार शतक जमाया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की शृंखला 22 फरवरी से चेन्नई में शुरू होगी। अपनी पारी के बारे में तेंदुलकर ने कहा कि पिच के अनुकूल खुद को ढालने में उन्हें वक्त लगा। उन्होंने कहा, इस तरह की पिच पर उछाल और रफ्तार को समझने में वक्त लगता है। मुझे भी लगा। दूसरी ही गेंद पर मैंने चौका मारा, लेकिन शुरू में गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी, लिहाजा मैंने अपना समय लिया। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी शैली में मामूली बदलाव किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचिन तेंदुलकर, ईरानी कप, भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट शृंखला, Sachin Tendulkar, Irani Cup, India-Australia Test Series