विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2015

न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 मैच में भारतीय महिला टीम को हराया

न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 मैच में भारतीय महिला टीम को हराया
बेंगलुरु: न्यूजीलैंड ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहले टी-20 क्रिकेट मैच में आठ विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम 19.5 ओवर में 125 रन ही बना सकी। जवाब में न्यूजीलैंड ने दो विकेट खोकर 12.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत के लिए कप्तान मिताली राज ने 23 गेंद में 35 रन बनाए, जबकि कोई और बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका। तेज गेंदबाज मोर्ना नीलसन और केट ब्राडमोर ने कुल छह विकेट लिए, जबकि ऑफ स्पिनर ली कास्पेरेक को दो विकेट मिले।

भारत के सात विकेट 13वें ओवर में 85 रन पर गिर चुके थे। स्नेह राणा (16) और सुषमा वर्मा (12) की पारियों के बिना टीम 100 रन तक भी नहीं पहुंच पाती।

न्यूजीलैंड के लिए कप्तान सोफी डेवाइन ने 22 गेंद में 70 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और आठ छक्के शामिल थे। एमी सेटर्थवेट ने 35 गेंद में 39 रन जोड़े। अगला मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला क्रिकेट, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, न्यूजीलैंड, Women's Cricket, Indian Women Cricket Team, New Zealand, टी-20 मैच, T-20 Match
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com