
T20 World Cup 2022 NZ vs SL: जारी टी20 विश्व कप के तहत सिडनी में आज न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए एकतरफा मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रनों के विशाल अंतर से मात देकर सेमीफाइनल के लिए अपनी स्थिति और मजबूत कर ली. जीत के लिए मिले 168 रनों का पीछा करते हुए मैच की तस्वीर तभी साफ हो गयी थी, जब श्रीलंका की आधी टीम सिर्फ 24 रन के स्कोर पर बी पवेलियन लौट गई थी. यहां से साफ था कि कोई बहुत बड़ा चमत्कार ही श्रीलंका को जिता सकता है. यह चमत्कार नहीं ही हुआ. और अगर कुछ हुआ, तो यह की श्रीलंका अपनी इज्जत कितना बचा पाती है. गनीमत यह रही कि लंकाई टीम सौ के पार पहुंचने में सफल रही, जो एक समय बहुत ही ज्यादा मुश्किल दिख रहा था. उसकी पूरी टीम 19.2 ओवरों में 102 रन पर ही सिमट गयी. राजपक्षे ने 34 और दसुन राजपक्षे ने 35 रन बनाए, तो कीवी टीम के लिए कहर ढाया ट्रेंट बोल्ट ने, जिन्होंने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए.
इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए. कीवी टीम की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने शतक जमाकर कमाल कर दिया. फिलिप्स 104 रन बनाकर आउट हुए. फिलिप्स की पारी के दम पर ही न्यूजीलैंड 20 ओवर में 167 रन बना पाने में सफल रहा है. श्रीलंका की ओर से कसुन रजिथा को सबसे ज्यादा 2 विकेट मिले.
दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है. दरअसल, बारिश के कारण इस ग्रुप में टीमों पर काफी प्रभाव पड़ा है. ऐसे में यदि आज मैच पूरा होता है तो दोनों टीमें मैच को हार हाल में जीतना चाहेगी. इस समय इस ग्रुप में न्यूजीलैंड पहले नंबर पर है तो वहीं श्रीलंका पांचवें नंबर है. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए श्रीलंका को यह मैच हार हाल में जीतना होगा.
प्लेइंग XI
न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (wk), केन विलियमसन (c), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट
श्रीलंका: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, लाहिरु कुमारा, कसुन रजिथा
T20 World Cup 2022 Live SL vs NZ Super 12 Group 1 - Live Cricket Score, Commentary at Sydney Cricket Ground, Sydney
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं