विज्ञापन

INDW vs RSAW: प्रतीका रावल ने महिला वनडे में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कमाल कर रचा इतिहास

Pratika Rawal record in Women cricket: भारत की प्रतीका रावल ने महिला वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है.

INDW vs RSAW: प्रतीका रावल ने महिला वनडे में बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा कमाल कर रचा इतिहास
Pratika Rawal record in Women cricket

Pratika Rawal record in Women ODI: महिला वनडे क्रिकेट में भारत की प्रतीका रावल (Pratika Rawal)ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. प्रतीका रावल अब महिला क्रिकेट इतिहास में 500 वनडे रन बनाने वाली सबसे तेज बैटर बन गई हैं.  उन्होंने यह उपलब्धि  केवल 8 पारियों में हासिल करने में सफल हो गईं हैं. इसके साथ-साथ प्रतीका रावल पुरुष वनडे और महिला  वनडे क्रिकेट में संयुक्त रूप से ऐसा कमाल करने वाले दूसरी सबसे तेज बैटर भी नहीं है. इस मामले में पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के पुरुष बल्लेबाज जानमन मालन एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने 7 पारियों में यह मुकाम हासिल करने का कमाल किया था. (Fastest batter 8 innings to reach 500 runs in Women's ODI)

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि Sri Lanka Womens Tri-Nation Series, 2025  के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका महिला वनडे क्रिकेट में प्रतीका रावल ने 91 गेंद पर 78 रन की पारी खेली. 78 रन की पारी के दौरान प्रतीक रावल ने यह कमाल अपने करियर में कर दिखाया है. प्रतीक रावल ने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाने का कमाल किया. हालांकि प्रतीक रावल शतक लगाने में असफल रही लेकिन महिला वनडे में ऐसा कमाल कर यकीनन इतिहास रच दिया है.

इसके अलावा प्रतीका रावल,  मिताली राज और एलिस पेरी के बाद लगातार पांच वनडे मैचों में अर्धशतक लगाने वाली एकमात्र महिला खिलाड़ी बन गईं हैं. 

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. प्रतिका ने 91 गेंदों पर 78 रन की पारी खेली जबकि स्मृति मंधाना (36), जेमिमा रोड्रिग्स (41), कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 41), हरलीन देओल (29) और ऋचा घोष (24) ने भी उपयोगी योगदान दिया. साउथ अफ्रीका के लिए नॉनकुलुलेको म्लाबा (55 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रही.  भारत ने रविवार को टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका को हराया था.

प्रतिका और मंधाना ने 18.3 ओवर में 83 रन की साझेदारी के साथ टीम को एक बार फिर ठोस शुरुआत दिलायी. प्रतिका ने इस दौरान अपनी आक्रामक पारी से मंधाना से तेजी से रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का जड़ा.  मंधाना ने इस साझेदारी में सहायक की भूमिका निभाई. यह साझेदारी आखिरकार 19वें ओवर में टूट गई जब मंधाना को एनेरी डेरक्सेन की गेंद पर विकेटकीपर कराबो मेसो ने लेग साइड में कैच किया. 

 हरलीन देओल (47 गेंदों पर 29 रन) ने भी अच्छी पारी खेली. हरलीन और प्रतिका ने दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की। म्लाबा ने दो ओवर के अंदर इन दोनों बल्लेबाजों को बोल्ड कर मैच में दक्षिण अफ्रीका को वापसी करने का मौका दिया. हरमनप्रीत और जेमिमा ने हालांकि आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों पर दबाव बनाये रखा. दोनों की 58 गेंद में 59 रन की साझेदारी में जेमिमा का योगदान 32 गेंद में 41 रन का रहा.  

उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाये. हरमनप्रीत ने भी 48 गेंद की नाबाद पारी में चार चौके जड़े. रिचा घोष ने 14 गेंद की पारी तीन चौके और एक छक्का लगाकर टीम को 46वें ओवर में 245 रन के पार पहुंचा दिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: