विज्ञापन
4 years ago
शारजाह:

New Zealand vs Namibia, 36th Match, Super 12 Group 2  Live Cricket Score:  यूएई में जारी टी20 वर्ल्ड कप में आज शुक्रवार को सुपर राउंड के तहत खेले गए  पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने नामीबिया को 52 रन से हराकर सेमीफाइनल के दरवाजे की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. जीत के बाद कीवी टीम अफगानिस्तान को धकेलते हुए ग्रुप दो की पवाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर आ गयी है. न्यूजीलैंड से जीत के लिए मुश्किल 164 रनों का पीछा करते हुए हुए नामीबिया ने बल्लेबाजी में बॉलिंग जैसा दम नहीं दिखाया. नामीबिया के गेंदबाजों ने बॉलिंग के दौरान पारी के 17वें ओर तक बहुत ही शानदार गेंदबाजी की थी, लेकिन उसके लिए फिलिप्स और नीशम ने आखिरी तीन ओवरों में समीकरण  बदलते हुए न्यूजीलैंड को मजबूत स्कोर दे दिया. ऐसे में लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया को चमत्कार सरीखा प्रदर्शन करना था, जो नहीं हुआ. 

SCORE BOARD

नामीबिया के ओपनरों स्टीफन बार्ड (21) और मिशेल वॉन लिंगेन (25) ने अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की, लेकिन एक बार विकेट गिरा, तो गिरते ही रहे. खासकर पारी के आखिरी ओवरों में विकेटों की झड़ी सी लग गयी. नामीबिया पर रन बनाने का दबावा लगातार बढ़ता रहा और इसके आगे बल्लेबाजों का दम उखड़ता रहा. उसके लिए ओपनरों के बाद विकेकीपर जेड ग्रीन (23) ने सबसे ज्यादा रन बनाए, तो डेविड विएसी (16) ने प्रयास किया, लेकिन अनुभवहीनता और कीवी आक्रमण उसके लिए बड़ा रोड़ा बन गया. नामीबिया ने प्रभावित तो किया, लेकिन कोटे के 20 ओवरों में उसकी टीम 20 ओवरों में 7 विकेट पर 111 रन ही बना सकी और जीत से मीलों 53 रन दूर रन रह गयी.

इससे पहले न्यूजीलैंड ने टीम जारी टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के मैच में नामीबिया के सामने जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य रखा. नामीबिया से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद इस अहम मुकाबले में न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर उम्मीद पर खरा नहीं उतरा. और मार्टिन गप्टिल (18), डारेल मिशेल (19)  कप्तान केन विलियमसन (18) और  डेविड कॉनवे (17) जल्द ही आउट हो गए. एक समय जब उसका स्कोर 4 विकेट र 87 रन हो गया, तो कीवी खासे मुश्किल में फंसते हुए दिखायी पड़े. हालात यह थी कि न्यूजीलैंड ने 100 के आंकड़े को 17वें ओवर में छुआ, जिसके लिए नामीबियाई गेंदबाजों की प्रशंसका की जा सकती है, लेकिन आखिरी ओवरों में अनुभवहीनता उनके प्रदर्शन में आड़े आ गयी. आखिरी तीन ओवरों में क्रमश: 21, 18 और 17 रन बनाए. और यह ठुकाई की ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 39 रन, 21 गेंद, 1 चौका, 3 छक्के) और जेम्स नीशम (नाबाद 35 रन, 23 गेंद, 1 चौका, 2 छक्के). इन तीन ओवरों की मार ने कहानी बदलते हुए न्यूजीलैंड का स्कोर 20 ओवरों में 4 विकेट पर  163 रन पर पहुंचा दिया. 

इससे पहले टॉस नामीबिया ने जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. और न्यूजीलैंड ने पिछले मैच में खेली इलेवन में कोेई बदलाव नहीं किया. मैच में खेलीं दोनों देशों की इलवेन इस प्रकार है: 

नामीबिया: 1.  एमजी इरासमस (कप्तान) 2. एमजे बार्ड 3. वॉन लिंगेन 4. सीजी विलियम्स 5. डी. विएसी 6. जेजे स्मिट 7. जेएन लॉफ्टी एटॉन 8. जेड ग्रीन 9.  बिर्केनस्टॉक 10. आर. ट्रंपलमैन 11. बीएम स्कॉल्ज


न्यूजीलैंड: 1. केन विलियमसन (कप्तान) 2. मार्टिन गप्टिल 3. डीजे मिशेल 4. डीपी कॉनवे 5. जीडी फिलिप्स 6. जेडीएस नीशम 7. एमजे सैंटनर 8. एएफ मिल्ने 9. टीजी साऊदी 10. आईएस सोढ़ी 11. टीए बोल्ट
 

अफगानिस्तान से जीते पर सेमीफाइनल में पहुंचने की अब कितनी उम्मीद बाकी?

. ​

..और न्यूजीलैंड की बड़ी जीत
19.6: मिल्ने के आखिरी ओवर में सिर्फ 5 ही रन आए..और नामीबिया मंजिल से मीलों दूर रह गया..न्यूजीलैंड की 52 रन से जीत..न्यूजीलैंड चला सेमीफाइनल की ओर...
साऊदी का बढ़िया ओवर
17.6: इस ओवर में आए सिर्फ 6 रन..और अब नामीबिया को चाहिए 12 गेंदों पर 62 रन..मतलब साफ है कि न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल की तरफ एक और कदम बढ़ा दिया है..
विएसी के तेवर खत्म
14.3: टिम साऊदी की गेंद..नीची रहती हुयी..और विएसी आउट हो गए बोल्ड..आक्रामक तेवरों का अंत...नामीबिया को चौथा झटका...रन बनाए 16
विएसी के दो बड़े छक्के
13.6: विएसी दिखा रहे हैं कि वह कितने अच्छे ऑलराउंडर हैं या हो सकते हैं...ईश सोढ़ी को दो ऑनसाइनड में घुटने टेककर लंबे छक्के जड़ दिए..ओवर में लिए 15 रन..यहां से नामीबिया को चाहिए 6 ओवर में 79 रन..मुश्किल काम, पर असंभव नहीं..

सोढ़ी का बढ़िया ओवर
11.6: विएसी का दूसरी गेंद पर पावर-फुल शॉट सोढ़ी के माथे पर लगा..शुक्र है कि ज्यााद गंभीर चोट नहीं आई..फिजियो दौड़े हुए आए...ओवर जरूर अच्छा रहा...सिर्फ 4 ही रन दिए
नामीबियाई कप्तान सस्ते में लौटे
9.2: सोढ़ी आए और दूसरी ही गेंद पर चलता कर दिया नामीबियाई कप्तान इरासमस को..विकेट के पीछे लपके गए..रन बनाए 3


बार्ड भी बोल्ड हो गए
8.1: क्रॉस द लाइन खेलने गए बार्ड सैंटनर के खिलाफ...मतलब स्पिन के विपरीत..गेंद खिंची हुई थी...बल्ला घूमा..मुलाकात नहीं हुई बल्ले से..और गेंद स्टंप से जा टकरायी...बार्ड ने बनाए 21 रन
बोल्ड हो गए वॉन
7.2: मिशेल वॉन की काफी नीची गेंद...पहले से ही तय किया हुआ शॉट खेला...उम्मीद से नीचे रहती गेंद..बल्ले से मुलाकात नहीं..बोल्ड हो गए रन बनाए 25
सैंटनर का महंगा ओवर
6.6: पता नहीं यह दबाव है या पहले ओवर का असर..सैंटनर भटके-भटके से..यह वही हैं, जिन्होंने भारत के खिलाफ किफायती बॉलिंग की थी..पहले ओवर में दिए 9 रन
मिल्ने का महंगा ओवर
5.6: मिल्ने आए..चौका भी खा गए..और छक्का भी सामने सिर के ऊपर से लंबे वाला..लिंगेन ने जड़े दोनों..और नामीबिया 6 ओवर बाद बिना नुकसान के 36 रन
नामीबिया की पारी शुरू
0.6: आखिरी गेंद पर बार्ड बच गए. शुक्र है कि वहां कोेई स्लिप नहीं थी..अगर होती, तो कैच सीधा हाथों में जाता..ओवर में आए 6 रन..
नामीबिया के हिस्से एक और महंगा ओवर
18.6: ट्रंपलमैन एक छक्का खा गए..और एक चौका...दोनों फिलिप्स ने जड़े..और ओवर में बटोर लिए 14 रन
विएसी का महंगा ओवर
17.6: दो छक्के और चौका खा गए विएसी..स्लॉग ओवरों में अनुभव की कमी...कीवी बल्लेबाजों फिलिप्स और नीशम ने रन बटोरे...ओवर में आए 21 और न्यूजीलैंड 4 विकेट पर 131 रन इस स्टेज पर..दो ओवर बाकी हैं..
विएसी का बढ़िया ओवर
15.6: सीमर का एक अच्छा गुण यह है कि विएसी के पास अच्छी स्लोअर बन गेंद हैं...बीच-बीच में अच्छा प्रयोग करते हैं...किया, तो 16वें ओवर में सिर्फ 4 रन खर्च किए..और हां कीवी ने अभी तक 100 का आंकड़ा नहीं छुआ है..भारतीय खुश हो रहे हैं !!
केन विलियमसन आउट हो गए
12.1: नामीबियाई कप्तान इनारमस...ऑफ स्पिनर...और केन विलियमसन स्लॉग स्वीप करने की कोशिश में आउट हो गए..दूर से उड़ाने की कोशिश..प्लेड-ऑन हो गए..मतलब गेंद बल्ले का किनारा लेकर गिल्लियां बिखेर गयी.. बहुत ही बड़ी कामयाबी...बनाए 28 रन..
बिरकेनस्टोक का बढ़िया ओवर
11.6: इस ओवर में सिर्फ 4 ही रन बनाए. कीवी बल्लेबाजों को खुलना होगा..रन तेजी से बनाे होंगे...
स्कॉल्ज का बढ़िया ओवर
8.6: थोड़ा लंबाई में सुधार...तो दिशा भी बेहतर स्कॉल्ज की...ओवर में आए 4 रन..
गेंदबाजी में परिवर्तन
8.6:  लेग स्पिनर लॉफ्टी आक्रमण पर..जैसा एक्शन है, उसके हिसाब से घुमाव नहीं मिलता..बहरहाल चौका खा  गए..ओवर में आए 9 रन...
गेंदबाजी में परिवर्तन और मिल गया विकेट
6.1: मिशेल ने निकलकर मारने की कोशिश की लेफ्टऑर्म स्कॉल्ज को..बल्ला घूम गया...विंगेन ने स्वीपर-कवर से दौड़ते हुए एक अच्छा कैच लपका...बनाए 19 रन
गप्टिल का विकेट
4.1: पहली ही गेंद पर आउट हो गए गप्टिल इस ओवर की..स्लोअर-वन थी..जगह बनाकर मारने की कोशिश, लेकिन सीधे मिडऑफ पर खड़े ट्रंपलमैन के हाथों में ..बनाए 4 रन..
गेंदबाजी में परिवर्तन
2.6: विएसी आए हैं...लंबी हाइट के हैं..कोशिश करते हैं अच्छा टप्पा रखने की...और इस ओवर में 8 रन दिए इस सीमर ने..
पारी का दूसरा ओवर
1.6: लेफ्टी सीमर...ट्रंपलमैन की लाइन अच्छी है..बॉल कोण बनाती हुई आती हैं..अटैक आसान नहीं उनके खिलाफ..ओवर में आए 2 रन
शुरुआत स्पिनर से करायी है नामीबिया ने
0.6: मार्टिन गप्टिल ने चौथी गेंद पर सामने सिर के ऊपर छक्का जड़ा...छक्के का असर यह रहा कि ओवर में 9 रन आ गए..
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com