न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर9.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| 9.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं| 9.4 ओवर (0 रन) बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया| 9.3 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| 9.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, साइड के बाहर थी गेंद जिसे जाने दिया| 9.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| 8.6 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| 8.5 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ श्रेयस अय्यर ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!!! लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई चार रनों के लिए| श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए... 8.4 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! भारत को लगा पहला बड़ा झटका!!! एडम मिल्ने के हाथ लगी विकेट| शुभमन गिल 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे| पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर हवा में फ्लिक किया| फील्डर मिड विकेट की ओर मौजूद थे मिचेल सैंटनर जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए एक आसान सा कैच पकड़ा| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन की ओर चलते बने| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद मनाया जश्न| 39/1 भारत| 8.3 ओवर (4 रन) चौका!!! शॉर्टपिच गेंद नहीं छोड़ते बल्लेबाज़!! जिस गेंद का इंतज़ार कर रहे थे शुभमन वहीँ उन्हें मिल भी गई और उसका फ़ायदा उठाते हुए उन्होंने बाउंड्री हासिल कर लिया| पटकी हुई गेंद पर फाइन लेग की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल सीधा चार रनों के लिए| 8.2 ओवर (4 रन) चौका!!! पहली बाउंड्री शुभमन गिल के बल्ले से आती हुई!!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ और कवर फील्डर के बीच से गैप में शॉट लगाया| मिड ऑफ पर खड़े फील्डर ने डाईव लगाकर गेंद को रोकना चाहा लेकिन रोक नहीं सके| बॉल गई तेज़ी से चार रनों के लिए| 8.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया| 7.6 ओवर (4 रन) चौका!!! गब्बर के बल्ले से आती हुई एक और बाउंड्री यहाँ पर!!! ओवरपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर पॉइंट और कवर फील्डर के बीच से ड्राइव किया| गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए| 7.5 ओवर (2 रन) बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी और दो रन टीम के खाते में जुड़ गए| 7.4 ओवर (0 रन) पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| 7.3 ओवर (0 रन) हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| 7.2 ओवर (4 रन) चौका! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया कवर्स की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए| 7.1 ओवर (0 रन) आगे आकर पटकी हुई गेंद पर कट शॉट लगाना चाहते थे धवन| गेंद तेज़ी से टप्पा खाकर शरीर की ओर आई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल सका| 6.6 ओवर (2 रन) आगे की गेंद पर गिल ने डीप कवर की ओर नो मेंस लैंड में शॉट लगाया| फील्डर उसके पीछे गए लेकिन बल्लेबाजों ने 2 रन ले लिया| 6.5 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद पर गिल ने कवर की ओर ड्राइव किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आया| 6.4 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया| 6.3 ओवर (2 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट लगाया| नो मेंस लैंड में जा गिरी गेंद| मिड ऑफ से भागकर फील्डर ने बॉल को फील्ड किया| इसी बीच बल्लेबाजों ने तेज़ी से भागकर 2 रन ले लिया| 6.2 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| 6.1 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर ड्राइव करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधा कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया| 5.6 ओवर (0 रन) बेहतरीन टाइमिंग के साथ गेंद को पंच किया लेकिन गैप नहीं मिला| 5.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए| 5.4 ओवर (1 रन) विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में पुश करते हुए एक रन लिया| 5.3 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| गुड लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का प्रयास किया| बॉल टप्पा खाकर इनस्विंग हुई और अतिरिक्त उछाल लेकर सीधा थाई पैड्स को जा लगी| गेंदबाज़ द्वारा अपील हुई लेकिन उसे अम्पायर ने मना किया| 5.2 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com5.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| मैच रिपोर्टन्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटNew ZealandIndiaHagley Oval ChristchurchNew Zealand vs India 2022/23New Zealand vs India 11/30/2022 nzin11302022213905Cricketटिप्पणियांक्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले का CCTV आया सामने, कोर्ट में चल रहा है केसक्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ मारपीट के मामले का CCTV आया सामने, कोर्ट में चल रहा है केसअन्य खबरेंसोने से पहले दूध में ये चीज मिलाकर पी लीजिए, सालों से लगा चश्मा जाएगा उतर, बढ़ने लगती है आंखों की रोशनी"पूरी रात सो नहीं पाया" : BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के दुर्व्यवहार पर रोते हुए बोले BSP सांसद दानिश अली"बड़ा शेर बनता था तेरा बेटा" : पंजाब में तलवार से शख्स को काटकर पिता के सामने फेंकी लाशबहुत पतले हो कुछ खाते क्यों नहीं, क्या आपको भी सुनने पड़ते हैं ये तानें, तो आज से ये खाना कर दें शुरू, हो जाएंगे हट्टे कट्टेपेट से बाहर लटक रही है बढ़ी हुई चर्बी तो डाइट में शामिल करें ये आयुर्वेदिक पाउडर, पतले हो जाएंगे आप