19.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
19.4 ओवर (4 रन) चौका!!! पंत के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! शानदार टाइमिंग का मुज़येरा पेश करते हुए बल्लेबाज़| जैब शॉट के इस्तेमाल से गेंद सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
19.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
19.2 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
19.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
18.6 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
18.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
18.4 ओवर (1 रन) डायरेक्ट हिट लेकिन बल्लेबाज़ ने खुद को क्रीज़ के अंदर आसानी से पहुंचा दिया!! रन आउट की हुई अपील जिसे लेग अम्पायर ने नकारा| आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ हलके हाथों से ऑफ साइड की ओर पुश करते हुए रन लेने गए| फील्डर ने आकर गेंद उठाया और स्ट्राइकर की ओर स्टंप्स पर थ्रो कर दिया लेकिन तब तक बल्लेबाज़ क्रीज़ घुस गए थे और एक रन मिल गया|
18.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|
18.2 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
18.1 ओवर (0 रन) कवर की ओर पंत ने गेंद को पुश किया| रन नहीं आ सका|
17.6 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने ऑफ साइड की ओर पुश किया| रन का मौका नहीं मिल सका|
17.5 ओवर (0 रन) अच्छी गेंदबाज़ी इस बार फर्ग्यूसन के द्वारा की गई| विकेट लाइन पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
17.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, साइड के बाहर थी गेंद जिसे जाने दिया|
17.3 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
17.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा|
17.2 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
17.1 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर अय्यर ड्राइव करना चाहते थे| गेंद टप्पा खाकर तेज़ी से अंदर की ओर आई और बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर पैड्स को जा लगी| रन नहीं मिल सका|
16.6 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद पर अय्यर ने कवर की ओर पुश करते हुए एक रन हासिल किया|
16.5 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया|
16.4 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
16.3 ओवर (0 रन) आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|
16.2 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
16.1 ओवर (4 रन) चौका!!! ड्रिंक्स ब्रेक के बाद पहली ही गेंद पर अय्यर ने लगाया बाउंड्री!!! शॉर्टपिच गेंद पर अय्यर ने सामने की ओर शॉट लगाया| गैप में गई बॉल तेज़ी के साथ सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
ड्रिंक्स का इशारा अम्पायर द्वारा किया गया!! 16 ओवर के बाद 65/2 भारत| फ़िलहाल क्रीज़ पर श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल संभलकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| ऐसे में मेज़बान टीम के कप्तान केन विलियमसन चाहेंगे कि जल्द से जल्द इस पनपती हुई साझेदारी को तोड़ा जाए...
15.6 ओवर (0 रन) इस गेंद को खेलने में बल्लेबाज़ ने ज़रा भी दिलचस्पी नहीं दिखाई|
15.5 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
15.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|
15.4 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
15.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके|
15.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! बाउंसर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और कीपर की ओर जाने दिया| अम्पायर ने वाइड करार दिया|
15.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर अय्यर ने कवर की ओर पुश किया| रन का मौका नहीं मिल सका|
15.1 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
19.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर पंत ने थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए एक रन ले लिया| 20 ओवर के बाद 85/2 भारत|