न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूज़ीलैंड बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (0 रन) के एल राहुल को हेमिश बेनेट : 0 रन

14.5 ओवर (0 रन) डॉट बॉल!!


14.5 ओवर (0 रन) वाइड!! साथ में चौका भी आता हुआ| सोने पर सुहागा| काफी महंगा ओवर न्यूज़ीलैंड की ओर से| बाउंसर मारने का प्रयास किया था लें गेंद बल्लेबाज़ और कीपर दोनों को बीट करती हुई थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई|

14.4 ओवर (4 रन) चौका!!! 11वां अर्धशतक भी पूरा किया राहुल ने यहाँ पर| क्या कमाल की फॉर्म दर्शाते हुए, टीम को सीमा रेखा के पार ले जाने की ज़िम्मेदारी मानो इन्हीने ले ली है| ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला और बाउंड्री हासिल की|

14.3 ओवर (6 रन) छक्का!! टॉप एज!! भाग्य ने दिया यहाँ पर बल्लेबाज़ का साथ| गेंद कि गति इतनी थी कि बल्ले से लगने के बाद सीधा थर्ड मैन बाउंड्री के पार जाकर रुकी| इसी बीच दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हुई| NZ vs IND: 2nd T20I: It's a SIX! KL Rahul hits Hamish Bennett. India 94/2 (14.3 Ov). Target: 133; RRR: 7.09

14.2 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद| बल्लेबाज़ ने पुल किया फाइन लेग फील्डर की तरफ़, एक ही रन मिल पाया|

14.1 ओवर (0 रन) मिड ऑन की दिशा में सीधे बल्ले से गेंद को खेला लेकिन गैप नहीं हासिल कर पाए बल्लेबाज़ अय्यर|

13.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑन की दिशा में पुश करते हुए, 1 रन लिया|

13.5 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को अय्यर उसे अपेर कट करने गए बल्ले पर नही आई बॉल, कीपर के हाथ में गई रन नही मिला|

13.4 ओवर (0 रन) ओहो !!! रन आउट का मौका लेकिन न्यूज़ीलैंड उसे गावती हुई, लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड ऑफ की दिशा में पंच किया, गेंदबाज़ ने उसे खुद से फील किया राहुल रन के लिए काफी आगे चले गए लास्ट टाइम पर अय्यर ने मना किया, गेंदबाज़ ने बॉल उठाकर स्टंप की ओर थ्रो किया बॉल स्टंप्स से मिस होती हुई मिड ऑन की ओर गई वहां खड़े फील्डर ने बॉल को स्टंप की ओर फेका पर राहुल क्रीज़ पर पंहुच गए थे मिड ऑफ के फील्डर ने बॉल उठाकर स्ट्राइकर एंड की ओर थ्रो किया गेंद सीधे स्टंप को जा लगी रन आउट की हुई अपील अम्पायर ने किया थर्ड अम्पायर्स का सहकर, रिप्ले में देखने के बाद पता चला के अय्यर थ्रो लगने से पहले क्रीज़ में जा चुके थे नॉट आउट आया फैसला|

रन आउट की अपील| अम्पायर सहमत नहीं और थर्ड अम्पायर की मदद ली गई है..

13.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया, 1 रन आया|

13.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को थर्ड मैन की दिशा में कट करते हुए, 1 रन पूरा किया|

13.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए, 2 रन तेज़ी से पूरा किया|

के एल राहुल हेलमेट का इशारा करते हुए, इसी के साथ ब्लेयर टिकनर गेंदबाज़ी करने आये...

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| गुड लेंथ की लाइन पर डाली गई थी गेंद जिसे पुश कर दिया गैप में और रन हासिल किया| 13 ओवर की समाप्ति के बाद 82/2 भारत|

12.5 ओवर (1 रन) एक और सिंगल इस ओवर से आता हुआ| सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की तरफ गेंद को पुश करते हुए रन पूरा किया|

12.4 ओवर (0 रन) पॉइंट की तरफ कट किया गेंद को लेकिन गैप नहीं नहीं कर पाए|

12.3 ओवर (2 रन) बैकफुट पर जाकर पॉइंट की दिशा में गेंद को खेला| फील्डर से काफी दूर रही गेंद, एक की जगह दो रन चुरा लिया|

12.2 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से गेंदबाज़ की तरफ़ खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

12.1 ओवर (2 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को पंच कर दिया| फील्डर ने डाईव लगाई लेकिन गेंद को रोक नहीं पाए| दो रन मिल गए|

11.6 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल किया, 1 रन आया|

11.5 ओवर (1 रन) मिड विकेट की ओर पुश करते हुए, 1 रन तेज़ी से लिया|

11.4 ओवर (6 रन) छक्का !!! अय्यर के बल्ले से आता हुआ पहला, ओवर पिच बॉल को मिड ऑन के ऊपर से खेला, हवा में गई बॉल सीधे दर्शको के बीच मिला सिक्स| NZ vs IND: 2nd T20I: It's a SIX! Shreyas Iyer hits Ish Sodhi. India 74/2 (11.4 Ov). Target: 133; RRR: 7.08

11.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में फ्लिक करते हुए 1 रन लिया|

11.3 ओवर (0 रन) वाइड !! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने उसे वाइड करार दिया|

11.2 ओवर (1 रन) मिड ऑन की दिशा में फ्लिक करते हुए, 1 रन हासिल किया|

11.1 ओवर (2 रन) शानदार फील्डिंग !! लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को अय्यर उसे आगे आकर मिड विकेट की दिशा में खेलने गए बल्ले का किनारा लेती हुई बॉल फाइन लेग की ओर गई मिड विकेट से भागते हुए फील्डर ने अपने दाई ओर डाईव लगाकर बॉल को सीमा रेखा के बाहर जाने से रुका, 2 रन लेने में हुए कामयाब बल्लेबाज़|

10.6 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल!! कमाल का कसा हुआ ओवर रहा सांटनर द्वारा| बल्लेबाज़ को डिफेंड करने पर मजबूर किया| 11 ओवर के बाद 63/2 भारत| 54 गेंद 70 रनों की दरकार| मुकाबला धीरे धीरे रोमांचक होता हुआ|

10.5 ओवर (0 रन) एक और डॉट बॉल मिचेल की ओर से अति हुई| हलके हाथों से गेंद को पॉइंट की तरफ पुश किया, रन की मांग लेकिन नहीं लिया|

10.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर उसे डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

10.3 ओवर (1 रन) तेज़ गति के साथ पैड्स पर डाली गई गेंद| अय्यर ने उसे स्क्वायर लेग की तरफ मोड़ दिया एक रन के लिए|

10.2 ओवर (1 रन) हलके हाथों से गेंद को गैप में पुश किया और सिंगल पूरा किया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) रूम बनाकर अपने लिए गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| एक ही रन मिल पाया|

मैच रिपोर्ट