विज्ञापन
5 years ago
वेलिंगटन:

New Zealand vs India, 1st Test: न्‍यूजीलैंड के ख‍िलाफ टेस्‍ट सीरीज में व‍िराट कोहली की भारतीय टीम की हार के साथ शुरुआत हुई है. वेल‍िंगटन में हुए सीरीज के पहले टेस्‍ट में भारतीय टीम को मैच के चौथे द‍िन ही 10 व‍िकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा. न्‍यूजीलैंड की टेस्‍ट क्र‍िकेट में यह 100वीं जीत रही. इस हार के साथ ही भारतीय टीम दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है. भारतीय टीम ने मैच में चौथे द‍िन सोमवार को 4 व‍िकेट पर 144 रन से आगे खेलना शुरू क‍िया और पहले सेशन में ही महज 191 रन बनाकर ढेर हो गई. पहली पारी की ही तरह दूसरी पारी में भी भारतीय बल्‍लेबाजों ने न‍िराशाजनक प्रदर्शन क‍िया और कोई बल्‍लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. 58 रन बनाने वाले ओपनर मयंक अग्रवाल टॉप स्‍कोरर रहे. उनके अलावा अज‍िंक्‍य रहाणे ने 29 और व‍िकेटकीपर ऋषभ पंत ने 25 रनों का योगदान द‍िया. मैच में जीत के ल‍िए न्‍यूजीलैंड के सामने 9 रन का बेहद आसान लक्ष्‍य था ज‍िसे टीम ने ब‍िना व‍िकेट खोए हास‍िल कर ल‍िया. टॉम लॉथम 7 और टॉम ब्‍लंडेल 2 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय टीम ने पहली पारी में 165 और दूसरी पारी में 191 रन बनाए थे, ज‍िसके जवाब में न्‍यूजीलैंड की पहली पारी 348 रन पर समाप्‍त हुई थी. आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंप‍ियनश‍िप शुरू होने के बाद भारतीय टीम की यह पहली हार है. मैच में 9 व‍िकेट हास‍िल करने वाले न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट‍िम साउदी मैन ऑफ द मैच रहे.

SCORE BOARD

COMMENTARY

LIVE Score Updates Between New Zealand vs India 1st Test Day 3 Match, Straight from Basin Reserve,Wellington

न्यूजीलैंड ने टेस्ट मैच में भारत को 10 व‍िकेट से हराया. 9 रन का टारगेट ब‍िना व‍िकेट खोए हास‍िल क‍िया.लाथम 7 और ब्‍लंडेल 2 रन बनाकर नाबाद रहे.

टॉम ब्लंडेल और टॉम लाथम कर रहे हैं बल्लेबाजी.
न्यूजीलैंड को जीत के लिए सिर्फ 9 रन का लक्ष्य.
साउदी ने बुमराह को किया आउट.


भारत के 191 रन पर सभी विकेट गिरे.
मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं बल्लेबाजी.
ऋषभ पंत आउट.
ईशांत शर्मा आउट.
ईशांत शर्मा ने चौका जड़ा.
पंत ने चौका मारा.
ईशांत शर्मा बल्लेबाजी के लिए आए.
अश्विन हुए आउट.
ऋषभ पंत ने चौका जड़ा.
रविचंद्रन अश्विन आए.
विहारी आउट हुए.
ऋषभ पंत बैटिंग करने के लिए मैदान में आए.
अजिंक्य रहाणे को बोल्ट ने किया आउट.
बोल्ट की गेंद पर रहाणे ने मारा चौका.
अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी कर रहे बल्लेबाजी.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल शुरू.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com