NZ vs BAN: बारिश से बाधित मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को दूसरे टी-20 में डकवर्थ लुईस नियम (D/L) से 28 रन से हरा दिया.बारिश के कारण न्यूजीलैंड की टीम ने 17.5 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बनाए, ऐसे में बांग्लादेश को टारगेट चेस करने के लिए डकवर्थ लुईस नियम (D/L) के अनुसार 16 ओवर में 170 रन बनाने थे. लेकिन बांग्लादेश की टीम 16 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन ही बना सकी. इस तरह से न्यूजीलैंड 3 टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 से बांग्लादेश से आगे हो गई है. भले ही यह मैच बारिश की वजह से रोचक नहीं बन पाया लेकिन मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटित हुई जिसने खूब सुर्खियां बटोरी.
ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी फिर से करने वाले सवाल पर स्टीव स्मिथ ने कही बड़ी बात
Play has been stopped as they don't know the target. #NZvBAN pic.twitter.com/Jh3N7K9tGM
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 30, 2021
बांग्लादेश के खिलाफ टारगेट को लेकर हुए कन्फ्यूजन
जब बांग्लादेश की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनके ओपनर्स के बीच टारगेट को लेकर कन्फ्यूजन पैदा हो गई. बांग्लादेश के ओपनरों ने लक्ष्य का पीछा 16 ओवर में 148 रन समझकर करना शुरू किया था. लेकिन 1.3 ओवर के बाद अंपायर ने अचानक से गेंदबाज से गेंद ले ली और मैच को कुछ समय के लिए रोक दिया. दरअसल बांग्लादेश को रिवाइज टारगेट कितना मिला है इसको लेकर कन्फ्यूजन पैदा हो गई थी. क्रिकेट के इतिहास में ऐसी घटना शायद पहली बार घटित हुई होगी जब कोई टीम बिना टारगेट को जानते हुए लक्ष्य का पीछा करने उतरी हो. लगभग 5 मिनट तक खेल रूका रहा. इसके बाद मैच रेफरी जेफ क्रो ने ऑन-फील्ड अंपायर क्रिस ब्राउन और क्रिस गफ्नेय को सही टारगेट को लेकर मैसेज भिजवाया. इसके बाद मैच दोबारा शुरू हुआ.
NZ vs BAN: तस्कीन अहमद ने लिया एक हाथ से गप्टिल का गजब कैच, देखकर खुद हंसने लगा बल्लेबाज.देखें video
How is it possible to start a run chase without knowing what you're chasing? Crazy stuff. #NZvBAN
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) March 30, 2021
आखिर में बांग्लादेश को 16 ओवर में 170 रनों का रिवाइज टारगेट मिला. न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम ने भी ट्वीट कर इसका मजा लिया और लिखा कि, 'आखिर यह कैसे संभव है? कि आप बिना लक्ष्य जाने टारगेट का पीछा कर रहे हैं.. क्रेजी स्टफ..'
Bangladesh knew they were chasing 148 in 16 overs. https://t.co/jTpyHy2H3E
— Mohammad Isam (@Isam84) March 30, 2021
सोशल मीडिया पर फैन्स इस दिलचस्प घटना को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे हैं. फैन्स भी इस घटना पर कई तरह के मीम्स शेयर कर इसका मजा लेते हुए दिखे हैं. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम टी 20 सीरीज भी जीतने में सफल हो गई है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं