NZ vs BAN: बारिश से बाधित बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 में न्यूजालैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने तूफानी पारी खेली और 31 गेंद पर 58 रन बनाकर नाबाद रहे. फिलिप्स की अर्धशतकीय पारी के दम पर ही न्यूजीलैंड 17.5 ओवर में 173 रन बना पाने में सफल रही. फिलिप्स ने अपनी 58 रन की नाबाद पारी में 5 चौके और 2 छक्के जमाए. इसके अलावा डेरिल मिशेल ने 16 गेंद पर 34 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 170 से आगे ले जाने में खास भूमिका निभाई.
IPL 2021 से पहले शाहरुख खान का दिखा विस्फोटक अंदाज, प्रैक्टिस में लगाए धुआंधार छक्के..देखें Video
न्यूजीलैंड पारी में ओपर मार्टिन गप्टिल ( Martin Guptill) ने कीवी टीम को शानदार शुरूआत देने की कोशिश की लेकिन 18 गेंद पर 21 रन बनाने के बाद गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन की गेंद पर तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) के द्वारा फाइन लेग पर कैच कर लिए गए. दरअसल जिस अंदाज में गप्टिल कैच आउट हुए वो हैरान और चकित करने वाला रहा.
कीवी पारी के छठे ओवर में गप्टिल ने फाइनल लेग की तरफ कलाई के सहारे एक बेहतरीन शॉट खेला लेकिन वहां पहले से तस्कीन अहमद मौजूद थे. तस्कीन ने तेजी से अपनी ओर आ रही गेंद पर ड्राइव लगाते हुए एक हाथ से अजीबोगरीब तरह से कैच कर लिया. यह देखकर बल्लेबाज गप्टिल को अपनी किस्मत पर यकीन नहीं हुआ कि उनकी किस्मत उन्हें इस तरह से गच्चा दे सकती है.
Taskin Ahmed just put himself on the sports highlights all over the world.
— ????FlashScore Cricket Commentators (@FlashCric) March 30, 2021
LIVE: https://t.co/uGm1spegKe#NZvBAN #NZvsBANpic.twitter.com/taj7Mz4oqj
तस्कीन द्वारा कैच होने के बाद गप्टिल हैरान होकर क्रीज पर कुछ देर के लिए खड़े रहे और हंसते हुए नजर आए. दरअसल गप्टिल को यकीन ही नहीं हुआ कि वो इस शॉट को खेलकर इस तरह से आउट हो सकते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स भी तस्कीन के कैच की तारीफ कर रहे हैं.
Taskin Ahmed takes a catch with his left hand & look at the reaction of Guptill. pic.twitter.com/7LAbtQSVx3
— Taimoor Zaman (@taimoorze) March 30, 2021
गौरतलब है कि पहला टी-20 मैच न्यूजीलैंड ने 66 रन से जीता था. वहीं, बारिश के कारण दूसरे टी-20 में बांग्लादेश के टारगेट को रिवाइज किया गया है. बांग्लादेश को 16 ओवर में 170 रनों का टारगेट दिया गया है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं