विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2016

न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में जिम्बाब्वे को 254 रन से हराकर 2-0 से सीरीज जीती

न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में जिम्बाब्वे को 254 रन से हराकर 2-0 से सीरीज जीती
बुलावायो: ईश सोढ़ी के सात विकेट की मदद से न्यूजीलैंड ने बुधवार को जिम्बाब्वे को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 254 रन से हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया. जिम्बाब्वे की टीम 387 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 132 रन पर आउट हो गई. उसकी तरफ से सलामी बल्लेबाज टिनो मावोयो ने सर्वाधिक 35 रन बनाए.

न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी और मार्टिन गप्टिल ने तीन-तीन विकेट लिए. सोढ़ी ने इस तरह से मैच में सात विकेट हासिल किए.

न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी चार विकेट पर 582 रन बनाकर समाप्त घोषित करके जिम्बाब्वे को 362 रन पर आउट कर दिया था. उसने हालांकि फॉलोऑन देने के बजाय फिर से बल्लेबाजी की और अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 166 रन के स्कोर पर समाप्त घोषित की थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, टेस्ट सीरीज, क्रिकेट, ईश सोढ़ी, मार्टिन गप्टिल, New Zealand, Zimbabwe, Test Series, Ish Sodhi, Cricket, Martin Guptil
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com