विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2015

न्यूजीलैंड के पीएम को उम्मीद, वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को नहीं हराएगा भारत

न्यूजीलैंड के पीएम को उम्मीद, वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को नहीं हराएगा भारत
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

क्रिकेट का महामुकाबला यानी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन 14 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हो रहा है। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने दावोस में चल रहे आर्थिक सम्मेलन में एनडीटीवी से खास बातचीत में उम्मीद जताई कि वर्ल्ड कप में भारत, न्यूजीलैंड को नहीं हराएगा।

उन्होंने कहा, उम्मीद है कि भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप में हमें नहीं हराएगा, बाहर की दुनिया में हमारे आपसी संबंध बेहद मजबूत हैं। जाहिर है उनका संकेत इस तरफ है कि न्यूजीलैंड टीम इंडिया को कड़ी टक्कर देने के इरादे से मैदान में उतरेगा।

वैसे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अलग-अलग ग्रुप में हैं। न्यूजीलैंड ग्रुप ए में, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड की टीमों के साथ है।

वहीं, भारत, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात के साथ ग्रुप बी में है। ऐसे में क्वार्टर फाइनल से पहले दोनों टीमों के बीच भिड़ंत की कोई संभावना नहीं है। वैसे न्यूजीलैंड ने जिस तरह से संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान से वनडे सीरीज जीती है और घरेलू मैदान में श्रीलंका के खिलाफ जोरदार खेल का प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए उनकी चुनौती को कोई भी टीम हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी।

इतना ही नहीं, न्यूजीलैंड की टीम अपने घरेलू मैदान पर हमेशा मजबूत मानी जाती है, ऐसे में निश्चित तौर पर टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से जीत हासिल करने के लिए पूरा दम झोंकना होगा। न्यूजीलैंड की टीम में ब्रैंडन मैक्कलम, केन विलियम्सन, रॉस टेलर जैसे धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com