
भारत को 'जमींदोज विश्व चैंपियन' बताते हुए न्यूजीलैंड मीडिया ने पांच मैचों की वनडे शृंखला 4-0 से जीतने के लिए अपनी टीम की तारीफ की है।
भारत को न्यूजीलैंड में वनडे शृंखला में अपनी सबसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जब शुक्रवार को पांचवें और अंतिम मैच में मेजबान ने 87 रन से जीत दर्ज की।
'डोमिनियन पोस्ट' ने कहा, टीम ने बखूबी सफाया किया। न्यूजीलैंड का यह सर्वश्रेष्ठ वनडे प्रदर्शन है और वह भी दमदार विरोधी के सामने। इसने कहा, यदि पहले और दूसरे वनडे ने सभी को चौंका दिया था, तो उसके बाद के मैचों में न्यूजीलैंड ने विश्व चैंपियन को जमींदोज करके शृंखला 4-0 से जीत ली।
'न्यूजीलैंड हेराल्ड' ने इस जीत को न्यूजीलैंड के क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ जीत बताया। इसने कहा, न्यूजीलैंड की क्रिकेट जीत की कहानियां बहुत कम है। विश्व चैंपियन भारत के खिलाफ वनडे शृंखला 4-0 से जीतना 2007 के बाद टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, जब चैपल-हैडली ट्रॉफी में तत्कालीन विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हराया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं