
ग्रीम क्रीमर की गेंदबाजी का सामना करते न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन. (सौजन्य : AFP )
हरारे:
न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को 38 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। न्यूजीलैंड ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
हरारे में खेले गए तीसरे मैच में कप्तान केन विलियमसन ने 90 रनों की शानदार पारी खेलकर न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने एकदिवसीय मैच में लगातार छठी बार 50 या इससे अधिक का स्कोर बनाया। उनके अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 42, जेम्स नीशाम ने नाबाद 37 और ग्रांट इलियट ने 36 रनों का योगदान दिया।
न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 273 रन बनाए। जिम्बाब्वे के स्पिनर ग्रीम क्रेमर और जान नयाम्बू ने अच्छी गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड को 300 रनों तक नहीं पहुंचने दिया।
जबाव में खेलने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 47.4 ओवर में 235 रन पर ही आउट हो गई। जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स ने सर्वाधिक 63 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज हैमिल्टन मसकाद्जा ने 57 रन बनाए। चामू चिभाभा और क्रेग इर्विन दोनों ने 32 रनों की पारियां खेलीं।
न्यूजीलैंड के गेंदबाज मिशेल मैकक्लीनगन ने 36 रन देकर तीन विकेट लिए। स्पिनर ईश सोढ़ी ने 47 रन के बदले दो विकेट हासिल किए। विलियमसन को मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज चुना गया।
जिम्बाब्वे ने शुरुआत अच्छी की। मसकाद्जा और चिभाभा ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े, लेकिन यह साझेदारी टूटने के बाद उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए जिससे उसका एक और बड़े लक्ष्य को हासिल करके श्रृंखला जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।
हरारे में खेले गए तीसरे मैच में कप्तान केन विलियमसन ने 90 रनों की शानदार पारी खेलकर न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने एकदिवसीय मैच में लगातार छठी बार 50 या इससे अधिक का स्कोर बनाया। उनके अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 42, जेम्स नीशाम ने नाबाद 37 और ग्रांट इलियट ने 36 रनों का योगदान दिया।
न्यूजीलैंड ने छह विकेट पर 273 रन बनाए। जिम्बाब्वे के स्पिनर ग्रीम क्रेमर और जान नयाम्बू ने अच्छी गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड को 300 रनों तक नहीं पहुंचने दिया।
जबाव में खेलने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 47.4 ओवर में 235 रन पर ही आउट हो गई। जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स ने सर्वाधिक 63 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज हैमिल्टन मसकाद्जा ने 57 रन बनाए। चामू चिभाभा और क्रेग इर्विन दोनों ने 32 रनों की पारियां खेलीं।
न्यूजीलैंड के गेंदबाज मिशेल मैकक्लीनगन ने 36 रन देकर तीन विकेट लिए। स्पिनर ईश सोढ़ी ने 47 रन के बदले दो विकेट हासिल किए। विलियमसन को मैन आफ द मैच और मैन आफ द सीरीज चुना गया।
जिम्बाब्वे ने शुरुआत अच्छी की। मसकाद्जा और चिभाभा ने पहले विकेट के लिए 97 रन जोड़े, लेकिन यह साझेदारी टूटने के बाद उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए जिससे उसका एक और बड़े लक्ष्य को हासिल करके श्रृंखला जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
न्यूजीलैंड-जिम्बाब्वे सीरीज, न्यूजीलैंड-जिम्बाब्वे एक दिवसीय सीरीज, क्रिकेट, न्यूजीलैंड क्रिकेट, जिम्बाब्वे क्रिकेट, New Zealand-zimbabwe Series, New Zealand-zimbabwe Oneday Series, Cricket, New Zealand Cricket, Zimababwe Cricket Series