विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2012

भारतीय क्रिकेट टीम की नई ट्रेनिंग पोशाक जारी

भारतीय क्रिकेट टीम की नई ट्रेनिंग पोशाक जारी
चेन्नई: भारतीय कोच डंकन फ्लेचर और छह अन्य क्रिकेटरों ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में श्रीलंका जाने वाली टीम के लिए नई ट्रेनिंग पोशाक जारी की। इस अवसर पर विराट कोहली, रोहित शर्मा, जहीर खान, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्या रहाणे और प्रज्ञान ओझा भी उपस्थित थे।

यह पोशाक नाइकी ने तैयार की है। फ्लेचर ने कहा, ‘क्रिकेटर जब अभ्यास करते हैं तो उनकी पोशाक ऐसी होनी चाहिए जो उन्हें सही तरह से सुरक्षा, इधर-उधर चलने में सहजता और लचक प्रदान करे। इसके अलावा खिलाड़ी अलग-अलग वातावरण में अभ्यास करते हैं। अभ्यास के लिए पोशाक तैयार करते समय ये सभी कारक अहम भूमिका निभाते हैं और मुझे उम्मीद है कि नाइकी की यह नई पोशाक इन जरूरतों को पूरा करेगी।’

कोहली ने कहा, ‘क्रिकेट में कई घंटों तक अभ्यास करना पड़ता है। पोशाक हल्की और सहज है और इससे शरीर में हवा का प्रवाह बढ़ता है। इससे शरीर में ठंडक बनी रहती है और इससे अभ्यास में मदद मिलेगी।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com