यह ख़बर 12 फ़रवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

इस तरह की कीमत कभी मेरे दिमाग में नहीं आई : दिनेश कार्तिक

नई दिल्ली:

ईरानी ट्राफी मैच में शेष भारत की दूसरी पारी में कर्नाटक के कप्तान आर विनय कुमार की गेंद पर बोल्ड होने के बाद दिनेश कार्तिक पैवेलियन में निराश थे जब उन्हें यह खबर मिली कि दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल नीलामी में उन्हें 12 करोड़ 50 लाख रुपये की भारी भरकम राशि में खरीदा है।

युवराज सिंह (14 करोड़ रुपये) के बाद दूसरी सर्वाधिक कीमत पाने वाले कार्तिक ने कहा, 'हां, मैं काफी खुश हूं, लेकिन मैंने इस तरह की कीमत के बारे में कभी नहीं सोचा था। असल में मुझे इस बारे में देर से पता चला क्योंकि हमारे ड्रेसिंग रूम में टेलीविजन नहीं है।'

उन्होंने कहा, 'मैं आउट होने के बाद खुद से काफी नाराज था और चुपचाप बैठा हुआ था।' यह पूछने पर कि इतनी कीमत मिलने के बाद क्या उन पर कोई अतिरिक्त दबाव होगा, इस प्रतिभावान विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, 'मुझे ऐसा नहीं लगता क्योंकि आप सिर्फ पैसा कमाने के लिए क्रिकेट नहीं खेलते। मैंने कभी अपना क्रिकेट इस तरह से नहीं खेला। मुझे दिल्ली डेयरडेविल्स ने चुना है और एक पेशेवर होने के नाते यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता के अनुसार प्रदर्शन करूं।'

कार्तिक का लक्ष्य अब राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह दोबारा हासिल करना है। उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनने से अधिक महत्वपूर्ण कुछ नहीं है। लक्ष्य हमेशा भारत की ओर से खेलना होता है और दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलने के लिए एक अतिरिक्त प्रेरणा होगी।'

कार्तिक ने मुंबई इंडियन्स के साथ खेलने का लुत्फ उठाया है और अब वह दिल्ली के साथ जुड़कर खुश हैं।

पहले तीन सत्र दिल्ली की टीम के साथ गुजारने वाले कार्तिक ने कहा, 'मुंबई इंडियन्स की ओर से मुझे ठीक ठाक सफलता मिली लेकिन अब मुझे आगे बढ़ना होगा क्योंकि उन्होंने ना तो मुझे रिटेन किया और ना ही नीलामी में खरीदा। मैं पहले भी दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेल चुका हूं और डेयरडेविल्स की टीम में लौटना शानदार अहसास है।'

भारत की ओर से 23 टेस्ट और 67 वनडे खेलने वाले 28 वर्षीय कार्तिक आगामी टूर्नामेंट में केविन पीटरसन के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, 'केपी महान खिलाड़ी है और मुझे पूरा यकीन है कि उसके जैसे मैच विजेता के साथ खेलना और ड्रेसिंग रूम साझा करना शानदार होगा।'