भारतीय महिला टीम ने नेपाल को मात्र 21 रनों पर ढेर कर दिया (फाइल फोटो)
बैंकॉक:
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर शुक्रवार को एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ग्राउंड में खेले गए एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के महिला टी-20 एशिया कप मैच में नेपाल को 99 रनों से मात दी. भारत ने हालांकि, गुरुवार को इसी मैदान पर श्रीलंका की टीम को 52 रनों से मात देकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली थी.
भारतीय महिला टीम की शुक्रवार की इस जीत में खास बात यह रही कि उसकी किसी भी गेंदबाज ने 10 से ज्यादा रन खर्च नहीं किए. शिखा पांडे ने तीन रन देकर एक, मानसी जोशी ने छह रन देकर एक, एस. मेघना ने तीन रन देकर दो, एकता बिष्ट ने कोई रन दिए बिना एक, अनुजा पाटिल ने बिना कोई रन दिए दो और पूनम यादव ने नौ रन देकर तीन विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाई और 21 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. इस पारी में भारत के लिए पूनम यादव ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए, जबकि अनुजा पाटिल और सब्बीनेनी मेघना को दो-दो विकेट मिले. इसके अलावा, शिखा पांडे, मानसी जोशी और एकता बिष्ट को एक-एक सफलता हासिल हुई. इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम के खाते में दो अंक जुड़ गए हैं और टीम की खिलाड़ी शिखा पांडे को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
भारतीय महिला टीम की शुक्रवार की इस जीत में खास बात यह रही कि उसकी किसी भी गेंदबाज ने 10 से ज्यादा रन खर्च नहीं किए. शिखा पांडे ने तीन रन देकर एक, मानसी जोशी ने छह रन देकर एक, एस. मेघना ने तीन रन देकर दो, एकता बिष्ट ने कोई रन दिए बिना एक, अनुजा पाटिल ने बिना कोई रन दिए दो और पूनम यादव ने नौ रन देकर तीन विकेट लिए.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए और अपने गेंदबाजों की बदौलत टीम ने श्रीलंका की पारी 21 रनों पर ही समेट दी. भारत के लिए शिखा पांडे (नाबाद 39) और वेल्लास्वामी वनीथा (21) ने सबसे अधिक रन बनाए. इसके अलावा, अनुजा पाटिल (16), कप्तान हरमनप्रीत कौर (नाबाद 14) और नुजहत परवीन (13) ने भी अहम योगदान दिया. नेपाल के लिए रुबिना छेत्री ने दो विकेट चटकाए, जबकि सीता राणा मागर और करुणा भंड़ारी को एक-एक सफलता हासिल हुई. भारतीय बल्लेबाज परवीन रनआउट हुई थीं.India Women outclass Nepal in the ongoing ACC Women’s T20 Asia Cup, set new T20 record https://t.co/7QhuaT4ec9 pic.twitter.com/eE8D7Z3mu8
— BCCI (@BCCI) December 2, 2016
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाई और 21 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. इस पारी में भारत के लिए पूनम यादव ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए, जबकि अनुजा पाटिल और सब्बीनेनी मेघना को दो-दो विकेट मिले. इसके अलावा, शिखा पांडे, मानसी जोशी और एकता बिष्ट को एक-एक सफलता हासिल हुई. इस मैच में जीत के साथ भारतीय टीम के खाते में दो अंक जुड़ गए हैं और टीम की खिलाड़ी शिखा पांडे को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टी20 एशिया कप, नेपाल, जीत, शिखा पांडे, Twenty20 Asia Cup, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, India Women Cricket Team, Win, Shikha Pandey