विज्ञापन

भारत नहीं इस देश के नाम है एक T20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड, 34 गेंद में शतक और 9 गेंद में लगा था अर्धशतक

Nepal Holds Record for Scoring Most Runs in T20 Match: टी20 के एक मैच में सर्वाधिक रन बनाने का खास रिकॉर्ड भारत नहीं बल्कि नेपाल क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है. यहां कुशल मल्ला ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद में शतक और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 9 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.

भारत नहीं इस देश के नाम है एक T20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड, 34 गेंद में शतक और 9 गेंद में लगा था अर्धशतक
Team India

Nepal Holds Record for Scoring Most Runs in a T20 Match: टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है. टेस्ट क्रिकेट खेलनी वाली दुनिया की चुनिंदा टीमों में शामिल देशों की तरफ से वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के एक मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है. हालांकि, वैसे देखा जाए तो टी20 के एक मैच में सर्वाधिक रन बनाने का खास रिकॉर्ड पड़ोसी देश नेपाल क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है. 

चीन के हांगझोऊ में आयोजित एशियाई खेलों 2023 में नेपाली टीम ने यह खास उपलब्धि हासिल की थी. उस दौरान नेपाली धुरंधरों का कहर मंगोलियाई टीम के खिलाफ देखने को मिला था. जहां उन्होंने 20 ओवरों में महज 3 विकेट के नुकसान पर 314 रन कूट डाले थे. टी20 में यह पहला स्कोर है जब किसी टीम ने 300 के आंकड़े को पार किया था.

T20 में 5 सबसे बड़े स्कोर

314/3 - नेपाल - बनाम मंगोलिया    - 27 सितंबर, 2023
297/6 - भारत - बनाम बांग्लादेश    - अक्टूबर 12, 2024
287/3 - सनराइजर्स हैदराबाद - बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 15 अप्रैल 2024
278/3 - अफगानिस्तान - बनाम आयरलैंड - 23 फरवरी, 2019
278/4 - चेक रिपब्लिक - बनाम तुर्की - 30 अगस्त, 2019

कुशल मल्ला ने लगाया था 34 गेंदों में शतक 

हांगझोऊ के झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में खेले गए इस मुकाबले में नेपाली बल्लेबाज कुशल मल्ला का कहर देखने को मिला था. यहां उन्होंने महज 34 गेंदों में शतक जड़ते हुए पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था. उनके अलावा दीपेंद्र सिंह ऐरी ने महज 9 गेंदों में 50 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी. ऐरी के नाम ही T20 क्रिकेट में सबसे तेज 50 रन जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.

41 रन पर ढेर हो गई मंगोलिया

वहीं नेपाल की तरफ से मिले 315 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मंगोलिया की टीम सिर्फ 41 रनों पर ढेर हो गई थी. जिसके बाद नेपाल की टीम 273 रनों के बड़े अंतर से यह मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब हुई थी. टी20 में यह रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत भी है.

यह भी पढ़ें- Ravi Bishnoi: इतिहास के पन्नों में अमर हुए रवि बिश्नोई, बुमराह-अर्शदीप जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ यह कारनामा करने वाले बने पहले गेंदबाज

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
Fastest Ball in Cricket History: आपका रिकॉर्ड आजतक कोई गेंदबाज क्यों नहीं तोड़ पाया? शोएब अख्तर के जवाब ने मचाई खलबली
भारत नहीं इस देश के नाम है एक T20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड, 34 गेंद में शतक और 9 गेंद में लगा था अर्धशतक
Sanju Samson t20i century vs ban 3rd t20i suryakumar yadav and coach gautam gambhir reaction goes viral Team india record t20 total
Next Article
IND vs BAN: बाजुओं में है दम संजू बने 'सिंघम', हैदराबाद में तूफानी शतकीय पारी पर कप्तान सूर्या और कोच गंभीर का रिएक्शन वायरल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com