विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2012

अंतिम ओवरों की गेंदबाजी में सुधार की जरूरत : गंभीर

अंतिम ओवरों की गेंदबाजी में सुधार की जरूरत : गंभीर
कोलंबो: भारत ने भले ही श्रीलंका के खिलाफ तीसरा वन-डे मैच जीत लिया हो, लेकिन इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को लगता है कि जहां तक अंतिम ओवरों में गेंदबाजी का सवाल है, तो टीम को इस पर काम करना होगा।

भारत को इस मैच में जीत के लिए 287 रन का लक्ष्य मिला और गंभीर ने 101 गेंद में 102 रन बनाकर टीम को पांच विकेट की जीत दिलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने कहा, हमने अंतिम 10 ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं की। आपको अंतिम 10 ओवर में विपक्षी टीम को 60 या 70 रन पर रोकना होगा। 95 रन काफी अधिक थे।

गंभीर ने कहा कि अंत में एंजेलो मैथ्यूज और जीवन मेंडिस ने अंतिम 10 ओवर में काफी रन जुटाए, जो अच्छा नहीं था। उन्होंने कहा कि अगर भारत को जीतना है, तो उसके बल्लेबाजी क्रम के शीर्ष तीन में से एक खिलाड़ी को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। गंभीर ने कहा, भाग्य से आज मैंने यह भूमिका निभाई, लेकिन एक खिलाड़ी को लंबी पारी खेलनी होगी, ताकि अन्य खिलाड़ी उसके साथ योगदान दे सकें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गौतम गंभीर, भारत बनाम श्रीलंका, भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज, India Vs Srilanka, Gautam Gambhir, ODI Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com