
NED vs PAK : पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड्स पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया . फखर जमान ने 105 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. हालांकि पाकिस्तान को इमाम उल हक के रूप में पहला झटका जल्दी ही लग गया था, लेकिन उसके बाद फखर जमान और बाबर आजम ने मिलकर 150 से ज्यादा रनों की शानदार साझेदारी की.
ODI century No.7️⃣ for @FakharZamanLive 💪
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 16, 2022
The southpaw marches on 👏#NEDvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/yIL2paiJ5L
60 वनडे मुकाबलों में यह फखर जमान का 7वां शतक था. 47 की शानदार औसत से उन्होंने पाकिस्तान के लिए रन बनाए हैं.
???? partnership between Fakhar Zaman and Babar Azam ????
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 16, 2022
Pakistan are 119-1 at the halfway stage of the innings ????#NEDvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/9CS8jEJYpM
इमाम उल हक के रूप में विवियन किंगमा ने अपना पहला विकेट लिया था. नीदरलैंड के खिलाफ फखर जमान और इमाम उल हक ने धीमी शुरुआत जरूर की थी. बाबर आजम भी अपने उसी सधे हुए अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे और अपना अर्धशतक पूरा किया और 74 रन बनाए . वनडे करियर में उन्होंने 60 की औसत को भी छू लिया है.
इस पहले वनडे में अगर दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इस प्रकार है :
नीदरलैंड्स : विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडॉड, टॉम कूपर, बास डी लीड, स्कॉट एडवर्ड्स (सी एंड डब्ल्यूके), तेजा निदामनुरु, लोगान वैन बीक, टिम प्रिंगल, आर्यन दत्त, वेस्ले बर्रेसी, विवियन किंग्मा
पाकिस्तान : फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (सी), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, नसीम शाह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं