विज्ञापन

NDTV World Summit 2025: जसप्रीत बुमराह या जेम्स एंडरसन, कौन है बेहतर? ऋषि सुनक ने लिया ये नाम

NDTV World Summit 2025: ऋषि सुनक ने कहा कि जेम्स एंडरसन क्रिकेट के महानतम गेंदबाज हैं. हालांकि, लोग बल्लेबाजों को अधिक तवज्जों देते हैं, लेकिन एंडरसन के पास 20 सालों का करियर है औ वो काफी प्रेरक है.

NDTV World Summit 2025: जसप्रीत बुमराह या जेम्स एंडरसन, कौन है बेहतर? ऋषि सुनक ने लिया ये नाम
NDTV World Summit 2025: जसप्रीत बुमराह या जेम्स एंडरस, कौन है बेहतर?
  • ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एंडरसन को बुमराह की तुलना में अपना पसंदीदा गेंदबाज चुना है.
  • ऋषि सुनक ने एंडरसन के 20 साल के करियर और उनकी प्रतिबद्धता व विनम्रता को बेहद प्रेरणादायक बताया है.
  • ऋषि सुनक ने एंडरसन के नाइटहुड से सम्मानित किए जाने की सिफारिश की और उनके साथ बिताए समय की अहमियत जताई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

NDTV World Summit 2025: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जेम्स एंडरसन और जसप्रीत बुमराह में से, इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज को अपना पसंदीदा गेंदबाज चुना है. टेस्ट क्रिकेट के महानतम तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अभी भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में सक्रिय है. एंडरसन ने पिछले साल जुलाई में लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर का आखिरी टेस्ट खेला था. दूसरी तरफ जसप्रीत बुमराह मौजूदा दौर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. ऋषि सुनक ने कहा कि उन्होंने एंडरसन के साथ काफी समय बिताया है और इंग्लैंड के लिए 20 सालों का उनका करियर काफी प्रेरणादायक है.

'एंडरसन का करियर प्रेरणादायक' 

एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में अनिश्चितताओं के पार: नीति, शक्ति और दृष्टिकोण के सेशन में बोलते हुए ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से जब जेम्स एंडरसन और जसप्रीत बुमराह में से किसी एक को चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने एंडरसन का नाम लिया. ऋषि सुनक ने कहा,"इसलिए मैं बहुत भाग्यशाली था कि मैंने महामहिम राजा को सिफारिश की कि जिमी एंडरसन को नाइटहुड से सम्मानित किया जाना चाहिए. हम साथ में बहुत समय बिताते हैं."

जसप्रीत बुमराह और जेम्स एंडरसन में अपना पसंदीदा गेंदबाज का चुनाव करते हुए ऋषि सुनक ने कहा,"आप जानते हैं कि 20 सालों में इंग्लैंड सेटअप में उनका (जेम्स एंडरसन) करियर वास्तव में प्रेरणादायक है. उनके साथ थोड़ा समय बिताना न केवल उनकी प्रतिबद्धता और उनकी कार्य नीति प्रेरणादायक है, मुझे लगता है कि उनकी विनम्रता एक शीर्ष स्तर के खिलाड़ी के लिए काफी असाधारण है. इसने मुझे सचमुच प्रभावित किया है."

एंडरसन vs बुमराह में कौन पसंदीदा

ऋषि सुनक ने आगे कहा,"इस खेल में उनकी पृष्ठभूमि के बारे में उनकी एक बहुत ही विशेष व्यक्तिगत कहानी है और मुझे खुशी है क्योंकि हम स्पष्ट रूप से बिना किसी आश्चर्य के बल्लेबाजों का बहुत जश्न मनाते हैं, लेकिन बुमराह शानदार हैं, लेकिन जिमी एंडरसन, सर जिमी एंडरसन, अब मुझे लगता है कि यह मेरा पिक होगा."

इंग्लैंड के लिए 188 टेस्ट में 26.46 की औसत और   2.79 की इकॉनमी से 704 विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर में 32 बार फाइव विकेट हॉल और 3 बार 10 विकेट हॉल लिया है. 

वहीं भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 50 मैचों की 74 पारियों में अभी तक 226 शिकार किए हैं. बुमराह का औसत 19.83 का है, जबकि इकॉनमी 2.78 की है. बुमराह 15 मौकों पर अभी तक फाइव विकेट हॉल लेने में सफल हुए हैं. कई दिग्गज बुमराह को मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बेहतर गेंदबाज बता चुके हैं.

यह भी पढ़ें: विराट और रोहित 2027 वर्ल्ड कप तक खेलेंगे या नहीं ? NDTV वर्ल्ड समिट 2025 में अजीत अगरकर ने दिया जवाब

यह भी पढ़ें: NDTV World Summit 2025: रोहित-कोहली के अचानक संन्यास लेने पर मिली गालियां? अजीत अगरकर ने दिया जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com