विज्ञापन
This Article is From Apr 29, 2024

"वह वसीम अकरम की तरह...", नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत के इस गेंदबाज की तुलना पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज से की

Navjot Singh Sidhu on Ravindra Jadeja vs Wasim Akram: नवजोत सिंह सिद्धू ने एक ऐसे गेंदबाज के नाम का ऐलान किया है जो बिल्कुल वसीम अकरम की तरह अपने ओवर खत्म करते हैं.

"वह वसीम अकरम की तरह...", नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत के इस गेंदबाज की तुलना पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज से की
Navjot Singh Sidhu

Navjot Singh Sidhu on IPL 2024: नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने  रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को लेकर एक ऐसी बात की है जिसने सुर्खियां बटोर ली है. दरअसल, भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सिद्धू  ने जडेजा की तुलना पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकम से कर डाली है. दरअसल, सिद्धू  ने जडेजा की गेंदबाजी कर कमेंट किया और कहा कि, जिस तरह से जडेजा जल्दी से अपने ओवर खत्म कर देते हैं ऐसा  ही कुछ वसीम अकरम (Wasim Akram) भी किया करते थे. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए स्विंग के सौदागर अकरम ने कहा, "जब ओवर पूरा करने की बात आती है तो वह वसीम अकरम की तरह गेंदबाजी करते हैं. बल्लेबाज हमेशा दबाव में रहते हैं क्योंकि उन्हें आराम नहीं मिलता और गेंदों के बीच दोबारा सोचने का समय नहीं मिलता. जडेजा जल्दी-जल्दी गेंद फेंककर अपनी भूमिका बखूबी को निभाते है." बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ मैच में सीएसके को शानदरा 78 रनों से जीत मिली. मैच में जडेजा ने 4 ओवर की गेंदबाजी की और 22 रन देकर एक विकेट लिए.

ये भी पढ़े-  कौन होगा जो टी-20 वर्ल्ड कप में मारेगा 6 गेंद पर 6 छक्का, युवराज सिंह की भविष्यवाणी

इसके अलावा नवजोत सिंह सिद्धू  ने बैटर शाहरुख खान  (Shah rukh Khan IPL 2024) को लेकर भी अपनी राय रखी और कहा है कि, वह यकीनन शाहिद अफरीदी की तरह गेंद को हिट करता है. लेकिन उसे अपनी विकेट की कीमत को जाननी होगी. सिद्धू ने कहा, " वह शाहिद अफरीदी की तरह हिट करते हैं, शाहरुख खान प्रतिभाशाली हैं और अपना नाम बना सकते हैं, लेकिन उन्हें अपने विकेट की कीमत समझनी होगी और निरंतरता दिखानी होगी."

इस सीजन शाहरुख भी कोई खास कमाल अपनी टीम के लिए नहीं कर पाए हैं. वहीं, सीएसके ने जीत हासिल करते हुए अपनी स्थिति प्वाइंट्स टेबल में सुधार ली है. अब चेन्नई सुपरकिंग्स प्वाइंट्स टेबल (IPL 2024 Points Table) में तीसरे नंबर पर आ गई है. वहीं, चौथे नंबर पर हैदराबाद है. इस समय प्वाइंट्स टेबल में 5 टीम ऐसी है जिसके अंक दस हैं. यानी नेट रन  के कारण ही टीमें एक दूसरे से आगे-पीछे है. वहीं, टॉप पर राजस्थान है और दूसरे नंबर पर केकेआर मौजूद हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com