विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2012

रमीज राजा के लिए 'बाउंसर' जैसी है नवजोत सिद्धू की हिन्दी

नई दिल्ली: पहली बार हिन्दी कमेंट्री कर रहे पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर रमीज राजा को अपनी इस पारी के दौरान किसी और से नहीं, बल्कि अपने साथी कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू से जूझना पड़ रहा है, जिनकी हिन्दी वह किसी बाउंसर से कम नहीं आंकते।

भारत-इंग्लैंड शृंखला के लिए 'स्टार क्रिकेट' पर पहली बार शुरू हुई हिन्दी कमेंट्री का हिस्सा बने रमीज अब हिन्दी पढ़ना भी सीख रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं पहली दफा हिन्दी में कमेंट्री कर रहा हूं। मुझे हिन्दी पढ़नी नहीं आती है, लेकिन समझ जाता हूं। हां, सिद्धू की हिन्दी कभी-कभी बाउंसर की तरह सिर के ऊपर से निकल जाती है।

उन्होंने विश्वास जताया कि हिन्दी कमेंट्री उपमहाद्वीप में काफी लोकप्रिय होगी। रमीज ने कहा, मुझे यहां बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। 'स्टार क्रिकेट' का यह बेहतरीन प्रयास है और हम सब हिन्दी कमेंट्री को नए मुकाम पर पहुंचाना चाहते हैं। हम चाह रहे हैं कि आम सुनने वाले को इज्जत मिले, क्योंकि उनके जज्बात दबे रहे जाते हैं। कई बार जुबान का मामला आता है। उप-महाद्वीप में यह (प्रयास) लोकप्रिय होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रमीज राजा, नवजोत सिंह सिद्धू, हिन्दी कमेंट्री, भारत-इंग्लैंड शृंखला, Rameez Raja, Navjot Singh Sidhu, Hindi Commentary Cricket, India-England Cricket Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com