विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2012

चौथे टेस्ट के लिए स्टार्क की जगह लियोन ऑस्ट्रेलियाई टीम में

एडिलेड: ऑफ स्पिनर नाथन लियोन को भारत के खिलाफ मंगलवार से यहां शुरू हो रहे चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है।

पर्थ में तीसरे टेस्ट के दौरान 12वें खिलाड़ी की भूमिका निभाने वाले लियोन की एडिलेड ओवल टेस्ट के लिए टीम में वापसी की उम्मीद थी क्योंकि यहां की पिच स्पिनरों की मददगार रहती है। पर्थ टेस्ट में भारत को तीन दिन के भीतर हराने वाली आस्ट्रेलियाई टीम में यही एकमात्र बदलाव किया गया है।

मेजबान टीम सीरीज के पहले तीन टेस्ट जीतकर चार मैचों की सीरीज में 3.0 से आगे चल रही है। लियोन ने अब तक दो मैचों में केवल दो विकेट हासिल किए हैं। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजी अक्रमण का दारोमदार रेयान हैरिस, बेन हिलफेंहास और पीटर सिडल पर होगा। हिलफेंहास मौजूदा सीरीज में पहले ही 23 विकेट हासिल कर चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com