दोनों टीमों के कप्तान अम्पायर के साथ पिच का निरीक्षण करने के बाद बाहर आते हुए (फोटो AFP)
नेपियर:
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेला जाने वाला दूसरा वनडे मैच खराब मौसम और बारिश की भेंट चढ़ गया. खराब मौसम के कारण मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. सीरीज का पहला मैच जीतकर न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है. इस मैच के बारिश की भेंट चढ़ते ही यह तय हो गया है कि न्यूजीलैंड यह सीरीज नहीं हारेगा. तीसरे मैच में यदि मेजबान टीम हार भी गई तो सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हो जाएगी. मैच के शुरू होने के निर्धारित समय में बारिश के कम होने के बाद अंपायरों ने इसे 37 ओवर का करने का फैसला किया था, लेकिन आउटफील्ड खेलने के लिए सूखी नहीं हुई जिससे पांच घंटे बाद मैच रद्द कर दिया गया.
चैपल-हैडली ट्रॉफी का तीसरा और अंतिम मैच रविवार को खेला जाना है. गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में इस सीरीज का पहला मैच छह रन से जीता था. अगर कीवी टीम अंतिम मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो वह चैपल-हैडली ट्रॉफी दोबारा अपने नाम कर लेगी जो टीम ने ऑस्ट्रेलिया में दिसंबर के शुरू में 0-3 से वाइटवाश के बाद गंवा दी थी. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच इतना रोमांचक रहा था कि पूरे समय तक यह अंदाज लगाना मुश्किल था कि जीत का सेहरा किस टीम के सिर बंधेगा. मैच में ऑस्ट्रेलिया के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 286 रन का स्कोर बनाया. जवाब में बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के अन्य बल्लेबाज तो बड़ा स्कोर करने से पहले आउट होते गए लेकिन दूसरा वनडे खेल रहे मार्कस स्टोनिस ने अकेले संघर्ष करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के करीब पहुंचा दिया था. मैच में 117 गेंदों पर 9 चौकों और 11छक्कों से सजी पारी में स्टोनिस ने नाबाद 146 रन बनाए. आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रन की दरकार थी, लेकिन जुझारू क्षमता दिखाते हुए स्टोनिस ने टिम साउदी की तीसरी और चौथी गेंद पर छक्का जड़कर मैदान पर कीवी दर्शकों को सन्न कर दिया था. पारी की अंतिम गेंद पर कंगारू टीम को सात रन की जरूरत थी, लेकिन आखिरी पड़ाव पर ऑस्ट्रेलिया के संघर्ष ने दम तोड़ दिया. स्टोनिस के साथ क्रीज पर मौजूद जोश हेजलवुड के रन आउट होते ही मैच टाई करने की ऑस्ट्रेलिया की उम्मीद खत्म हो गई थी और मेजबान न्यूजीलैड के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे थे.
चैपल-हैडली ट्रॉफी का तीसरा और अंतिम मैच रविवार को खेला जाना है. गौरतलब है कि न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड में इस सीरीज का पहला मैच छह रन से जीता था. अगर कीवी टीम अंतिम मैच में जीत दर्ज कर लेती है तो वह चैपल-हैडली ट्रॉफी दोबारा अपने नाम कर लेगी जो टीम ने ऑस्ट्रेलिया में दिसंबर के शुरू में 0-3 से वाइटवाश के बाद गंवा दी थी. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच इतना रोमांचक रहा था कि पूरे समय तक यह अंदाज लगाना मुश्किल था कि जीत का सेहरा किस टीम के सिर बंधेगा. मैच में ऑस्ट्रेलिया के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने निर्धारित 50 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 286 रन का स्कोर बनाया. जवाब में बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया के अन्य बल्लेबाज तो बड़ा स्कोर करने से पहले आउट होते गए लेकिन दूसरा वनडे खेल रहे मार्कस स्टोनिस ने अकेले संघर्ष करते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत के करीब पहुंचा दिया था. मैच में 117 गेंदों पर 9 चौकों और 11छक्कों से सजी पारी में स्टोनिस ने नाबाद 146 रन बनाए. आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रन की दरकार थी, लेकिन जुझारू क्षमता दिखाते हुए स्टोनिस ने टिम साउदी की तीसरी और चौथी गेंद पर छक्का जड़कर मैदान पर कीवी दर्शकों को सन्न कर दिया था. पारी की अंतिम गेंद पर कंगारू टीम को सात रन की जरूरत थी, लेकिन आखिरी पड़ाव पर ऑस्ट्रेलिया के संघर्ष ने दम तोड़ दिया. स्टोनिस के साथ क्रीज पर मौजूद जोश हेजलवुड के रन आउट होते ही मैच टाई करने की ऑस्ट्रेलिया की उम्मीद खत्म हो गई थी और मेजबान न्यूजीलैड के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं