विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2015

आईसीसी की बैठक में श्रीनिवासन करेंगे बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व

आईसीसी की बैठक में श्रीनिवासन करेंगे बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की फाइल फोटो
नई दिल्ली: आईसीसी की एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, एन श्रीनिवासन का नाम बीसीसीआई के उस नुमाइंदे के तौर पर किया गया है, जो आईसीसी की बैठक में हिस्सा लेंगे। एन श्रीनिवासन आईसीसी के चेयरमैन भी हैं। आईसीसी की यह बैठक 24 से 26 जून तक बारबेडॉस में तय की गई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की वजह से एन श्रीनिवासन फिर से बीसीसीआई के अध्यक्ष नहीं बन सके।

ब्रिजटाउन, बारबेडॉस में होनेवाली आईसीसी बोर्ड की बैठक में दस फ़ुल मेंबर, तीन एसोसिएट मेंबर के चेयरमैन या प्रेसीडेंट हिस्सा ले रहे हैं। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से ग्रेग बार्क्ले को नामित किया गया है। यह अभी तक साफ़ नहीं हो पाया है कि मार्च में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया क्यों बीसीसीआई की नुमाइंदगी नहीं करेंगे।

बीसीसीआई के नए सचिव अनुराग ठाकुर ज़रूर आईसीसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की समिति में हिस्सा लेने वाले हैं। ये बैठक कल यानी 22 जून से शुरू हो रही है।

यह पहला मौक़ा है जब वेस्ट इंडीज़ में आईसीसी की सालाना बैठक हो रही है, जिसमें क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था के 50 से ज़्यादा अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।

इस बैठक में आईसीसी के नए प्रेसीडेंट के चुनाव, श्रीलंकाई क्रिकेट के हालात, एंटी करप्शन यूनिट की रिपोर्ट और 2015 और आगे की क्रिकेट की रणनीतियों जैसे अहम मुद्दों को लेकर फ़ैसले लिए जा सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईसीसी, एन. श्रीनिवासन, आईसीसी की बैठक, बीसीसीआई, ICC, N Srinivasan, ICC Annual Meeting, BCCI, ICC President
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com