विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2013

अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल बढ़ाना चाहूंगा : श्रीनिवासन

अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल बढ़ाना चाहूंगा : श्रीनिवासन
फाइल फोटो।
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन बोर्ड के अध्यक्ष पद पर बने रहने की अपनी बात पर अड़े हुए हैं। श्रीनिवासन ने गुरुवार को कहा कि तीसरे वर्ष भी बोर्ड का अध्यक्ष बने रहने की उनकी इच्छा पूरी तरह जायज है।

श्रीनिवासन ने यह भी कहा कि 29 सितंबर को चेन्नई में होने वाली बोर्ड की वार्षिक आम सभा के दौरान पुननिर्वाचन में भी वह खड़े होंगे।

श्रीनिवासन ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस को बताया, "जी हां, मैं दोबारा चुनाव में खड़ा होने की योग्यता रखता हूं..फिर बोर्ड अध्यक्ष के रूप में तीसरे वर्ष भी अपना कार्यकाल जारी रखने के लिए मुझे दावेदारी क्यों नहीं करनी चाहिए।"

श्रीनिवासन बीसीसीआई की विपणन समिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पहुंचे थे। श्रीनिवासन ने कहा, "पुनर्निर्वाचन की मांग न करके मैंने कौन सा गलत काम कर दिया है?"

श्रीनिवासन ने आईपीएल-6 में स्पॉट फिक्सिंग एवं सट्टेबाजी में संलिप्तता के आरोपी अपने दामाद के खिलाफ जांच पूरी होने तक नैतिक आधार पर बोर्ड से दूरी बनाए रखने के सवाल पर कहा, "मेरे खिलाफ कोई मामला नहीं है। मुझे किसी मामले में नहीं फंसाया गया है। वास्तव में स्पॉट फिक्सिंग के खुलासे के बाद बोर्ड से दूरी बनाने का फैसला मैंने स्वत: किया था। तो मुझे चुनाव से क्यों अलग रहना चाहिए।"

मुंबई पुलिस द्वारा स्पॉट फिक्सिंग एवं सट्टेबाजी मामले में आरोपपत्र दाखिल करने की उम्मीद की जा रही है, जिसमें मेयप्पन, पाकिस्तानी अंपायर असद रऊफ और अभिनेता बिंदु दारा सिंह 21 लोगों के साथ आरोपित हो सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अध्यक्ष, कार्यकाल, एन श्रीनिवासन, N. Srinivasan, Re-election As BCCI President