
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने रविवार को होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामना दी है।
उन्होंने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की। मुशर्रफ ने कहा कि लोग धोनी की आक्रामक बल्लेबाजी के मुरीद हैं। उन्होंने कहा, वह काफी चतुर इंसान है और मैंने उसे कल के मैच के लिए शुभकामना दी है।
उन्होंने यह भी कहा कि देशभक्त पाकिस्तानी होने के नाते वह अपनी टीम को जीतते देखना चाहते हैं। उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि भारतीय टीम पाकिस्तान से काफी बेहतर है।
मुशर्रफ ने एक टीवी चैनल से कहा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाजों के रहते भारतीय बल्लेबाजी काफी मजबूत लग रही है। जहां तक पाकिस्तानी टीम का सवाल है, तो उसमें सर्वश्रेष्ठ टीम को हराने का माद्दा है और सबसे बदतर टीम से भी हार सकते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध बेहतर करने के लिए क्रिकेट कूटनीति का इस्तेमाल करना चाहिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं