विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2015

मुशर्रफ ने पाक के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया को शुभकामना दी, बोले- धोनी काफी चतुर इंसान

मुशर्रफ ने पाक के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया को शुभकामना दी, बोले- धोनी काफी चतुर इंसान
परवेज मुशर्रफ की फाइल तस्वीर
कराची:

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने रविवार को होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामना दी है।

उन्होंने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की। मुशर्रफ ने कहा कि लोग धोनी की आक्रामक बल्लेबाजी के मुरीद हैं। उन्होंने कहा, वह काफी चतुर इंसान है और मैंने उसे कल के मैच के लिए शुभकामना दी है।

उन्होंने यह भी कहा कि देशभक्त पाकिस्तानी होने के नाते वह अपनी टीम को जीतते देखना चाहते हैं। उन्होंने हालांकि स्वीकार किया कि भारतीय टीम पाकिस्तान से काफी बेहतर है।

मुशर्रफ ने एक टीवी चैनल से कहा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बल्लेबाजों के रहते भारतीय बल्लेबाजी काफी मजबूत लग रही है। जहां तक पाकिस्तानी टीम का सवाल है, तो उसमें सर्वश्रेष्ठ टीम को हराने का माद्दा है और सबसे बदतर टीम से भी हार सकते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध बेहतर करने के लिए क्रिकेट कूटनीति का इस्तेमाल करना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
परवेज मुशर्रफ, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015, विश्वकप क्रिकेट, पाकिस्तान बनाम भारत, महेंद्र सिंह धोनी, Pervez Musharraf, ICCWC2015, India Vs Pakistan, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, MS Dhoni