विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2015

मुरली विजय 11वें स्थान के साथ आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष भारतीय बल्लेबाज

मुरली विजय 11वें स्थान के साथ आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष भारतीय बल्लेबाज
दुबई: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की जीत के दौरान प्रभावी प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज मुरली विजय मंगलवार को जारी नवीनतम आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में आठ स्थान की छलांग के साथ 11वें स्थान पर पहुंचकर शीर्ष भारतीय बन गए हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में एबी डिविलियर्स शीर्ष पर हैं।

विजय ने मोहाली में पहले टेस्ट में 75 और 47 रन की पारियां खेली थी। कोई भी भारतीय बल्लेबाज शीर्ष 10 में जगह नहीं बना पाया है। चेतेश्वर पुजारा को भी 31 और 77 रन की पारियां खेलने के बाद पांच स्थान का फायदा हुआ है, लेकिन वह 13वें स्थान पर हैं।

टेस्ट कप्तान विराट कोहली एक और 29 रन की पारियां खेलने के बाद पांच स्थान गिरकर 16वें स्थान पर हैं। तीन दिन में समाप्त हुए पहले टेस्ट की पहली पारी में 63 रन बनाने वाले दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डिविलियर्स ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंच गए हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच हालांकि सिर्फ एक अंक का अंतर है।

गेंदबाजी सूची में भारत के शीर्ष ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन मैच में 90 रन देकर आठ विकेट चटकाने के बाद तीन स्थान के फायदे से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वह शीर्ष 10 में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं।

पहले टेस्ट में मैन ऑफ द मैच बने रविंद्र जडेजा 10 स्थान के फायदे से 21वें पायदान पर हैं। जडेजा ने दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाए थे, जिससे दक्षिण अफ्रीका 109 रन पर ढेर हो गया था। ग्रोइन की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं करने वाले दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। ऑलराउंडरों की सूची में बांग्लादेश के साकिब अल हसन शीर्ष पर हैं, जबकि उनके बाद अश्विन और दक्षिण अफ्रीका के वर्नन फिलेंडर का नंबर आता है। भारत टीम रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि दक्षिण अफ्रीका शीर्ष पर बरकरार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुरली विजय, रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली, आईसीसी, टेस्ट रैंकिंग, क्रिकेट, टीम इंडिया, Murli Vijay, R Ashwin, Virat Kohli, ICC, Test Ranking, Cricket, Team India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com