विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2016

INDvsENG:इंग्‍लैंड के खिलाड़ि‍यों की 'बॉडी लेंग्‍वेज' से ही समझ गया था वे दबाव में हैं - विराट कोहली

INDvsENG:इंग्‍लैंड के खिलाड़ि‍यों की 'बॉडी लेंग्‍वेज' से ही समझ गया था वे दबाव में हैं - विराट कोहली
टीम इंडिया की जीत के बाद कप्‍तान विराट कोहली (एएफपी)
मुंबई: बल्‍लेबाज और कप्‍तान के रूप में विराट कोहली इस समय जबर्दस्‍त फॉर्म में हैं. इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में टीम इंडिया को 3-0 की अजेय बढ़त दिलाने के बाद विराट ने टीम के सभी खिलाड़ि‍यों को इस जीत का श्रेय दिया.

मैच के बाद भारतीय कप्‍तान ने दर्शकों की ओर से टीम को मिले समर्थन की भी जमकर प्रशंसा की. अपने दोहरे शतक के कारण मैन ऑफ द मैच बने विराट ने कहा, 'यह बेहद खास अनुभव है. जिस तरह के मैच को देखने बड़ी संख्‍या में दर्शक आए और हमें समर्थन किया, उससे हमें मुश्किल क्षणों से उबरने में मदद मिली.'

विराट के अनुसार, 231 रनों के बेहद महत्‍वपूर्ण बढ़त ने विपक्षी टीम को 'तोड़कर' रख दिया. हमने इंग्‍लैंड टीम के खिलाड़ि‍यों की बॉडी लेंग्‍वेज देखी तो समझ गए थे कि वे हार मान बैठे हैं और मैच हमारे पक्ष में आता जा रहा है. इससे पहले हमने ऐसे भारतीय विकेट पर नहीं खेला था जिस पर इतना अधिक बाउंस हो, ऐसे में उछाल से अपना तालमेल बैठाना बेहद अहम था. इसका श्रेय सभी को जाता है. मुरली विजय ने चैंपियन की तरह पारी खेली और इससे उसके मानसिक मजबूती का पता चलता है.  

भारतीय टीम के कप्‍तान ने कहा कि जयंत यादव के लिए इस सीरीज बेहतरीन रही है. उन्‍होंने कहा कि मैं इस मैच को लेकर बेहद एकाग्र था क्‍योंकि इस मैच में हमारे पास सीरीज का फैसला तय करने का मौका था. गौरतलब है कि मुंबई टेस्‍ट में भारत की जीत के बाद इंग्‍लैंड के लिए सीरीज में वापसी के अवसर पूरी तरह खत्‍म हो गए हैं और भारत ने इसमें 3-0 की अजेय बढ़त ले ली है. विराट ने माना कि मैच के पहले वे कुछ नर्वस थे. हमारे विकेट लगातार गिर रहे थे ऐसे में हमने पहले इंग्‍लैंड के स्‍कोर को बराबर करने पर ध्‍यान दिया और बाद में बढ़त हासिल करने के बारे में सोचा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
INDvsENG, Test Series, Mumbai Test, टेस्‍ट सीरीज, मुंबई टेस्‍ट, भारतvsइंग्‍लैंड, टीम इंडिया, विराट कोहली, Team India, Virat Kohli