NZvsBAN : मुनरो ने 52 गेंदों पर जमाया शतक, न्‍यूजीलैंड ने बांग्‍लादेश से दूसरा टी 20 मैच भी जीता

NZvsBAN : मुनरो ने 52 गेंदों पर जमाया शतक, न्‍यूजीलैंड ने बांग्‍लादेश से दूसरा टी 20 मैच भी जीता

मुनरो की शतकीय पारी में सात चौके और इतने ही छक्‍के शामिल थे

माउंट मोउंगानुइ:

कोलिन मुनरो के 54 गेंद में बनाए गए 101 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश को 47 रन से हराया. इस जीत से न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इससे पहले उसने वनडे सीरीज 3-0 से जीती थी.

मुनरो ने अपनी पारी में सात छक्के और इतने ही चौके लगाए जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 195 रन का स्कोर बनाया. मुनरो का शतक 52 गेंदों पर पूरा हुआ था. जवाब में बांग्लादेश की टीम 19वें ओवर में 148 रन पर आउट हो गई.

एक समय बांग्लादेश के तीन विकेट 36 रन पर गिर गए थे लेकिन शब्बीर रहमान और सौम्या सरकार ने 40 गेंद में 68 रन की पारी खेली. उन्होंने कोलिन डे ग्रांडहोम के ओवर में 21 रन बनाए लेकिन इसके बाद सात विकेट 44 रन के भीतर गिर गए. ट्रेंट बोल्ट ने सौम्या को 39 के स्कोर पर आउट किया जबकि शब्बीर को ईश सोढ़ी ने 48 के स्कोर पर पेवेलियन भेजा. न्यूजीलैंड के लिये टाम ब्रूस और मुनरो ने पांचवें विकेट के लिए 67 गेंद में 123 रन जोड़े. ब्रूस 59 रन बनाकर नाबाद रहे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com