विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2024

"रोहित शर्मा के खुलकर बैटिंग करने से मुंबई इंडियंस को मिलेगा फायदा": आरोन फिंच

फिंच ने कहा,‘‘रोहित के लिए अब एकमात्र चुनौती मैदान पर उतरकर पारी का अच्छी तरह से आगाज करना है जैसा कि वह भारत और मुंबई की तरफ से कई वर्षों से कर रहे हैं.’’

"रोहित शर्मा के खुलकर बैटिंग करने से मुंबई इंडियंस को मिलेगा फायदा": आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टी20 कप्तान आरोन फिंच का मानना है कि कप्तानी का बोझ नहीं होने से रोहित शर्मा अब खुलकर बल्लेबाजी करेंगे जिसका पांच बार के आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस को फायदा मिलेगा.

रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई ने पांच खिताब जीते लेकिन अब उनकी जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान नियुक्त किया गया है.

फिंच ने कहा,‘‘रोहित के लिए अब एकमात्र चुनौती मैदान पर उतरकर पारी का अच्छी तरह से आगाज करना है जैसा कि वह भारत और मुंबई की तरफ से कई वर्षों से कर रहे हैं.''

उन्होंने कहा,‘‘जब आप टीम की कप्तानी कर रहे होते हो तो आप जहां भी जाते हो टीम के कप्तान होते हो. आप इसके बारे में बहुत अधिक सोच सकते हो लेकिन अब आप स्वतंत्र होकर खेल सकते हो जिसका उन्हें और मुंबई इंडियंस को फायदा मिलेगा.''

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पिछले सत्र में सातवें स्थान पर रही थी लेकिन फिंच को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के जुड़ने से इस बार यह टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.

उन्होंने कहा,,‘‘मुझे लगता है कि इस बार केकेआर की टीम पिछली बार की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करेगी. जब आपके पास मिशेल स्टार्क जैसा खिलाड़ी हो तो किसी भी टीम के प्रदर्शन में सुधार होता है. वह टीम को शुरू में कुछ महत्वपूर्ण विकेट दिला सकते हैं तथा पावर प्ले में यह किसी भी टीम के लिए महत्वपूर्ण होता है. यही नहीं डेथ ओवरों में भी उसकी गेंदबाजी असाधारण है.''

ये भी पढ़ें- "पुरुष टीम के साथ जो हुआ, उससे...": फाइनल में जगह बनाने के बाद बोलीं RCB महिला टीम की कप्तान

ये भी पढ़ें- Rashid Khan: अफगानिस्तान के राशिद खान ने रचा इतिहास, 25 साल की उम्र में ऐसा कमाल कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com