
ओहोहो!! क्या कमाल की बात है न, पिछले तीन दिनों में ये तीसरा 171 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगा है वो भी लगातार| पहले बैंगलोर, फिर हैदराबाद और आज राजस्थान ने बोर्ड पर लगाया 171 रनों का स्कोर| एक शानदार शुरुआत के बाद अंतिम के ओवरों में मोमेंटम गंवाया राजस्थान ने यहाँ पर| मुंबई द्वार डेथ ओवरों में शानदार वापसी| बटलर और यशस्वी द्वारा दिए गये 66 रनों की बेहतरीन स्टार्ट के बाद मध्यय्क्रम उसे एक बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया| कप्तान सैमसन (42) और शिवम दुबे (35) ने टीम के लिए कुछ बड़े शॉट्स लगाए और स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया लेकिन अंतिम में बुमराह और बोल्ट के सामने थोड़ा सा फीके नज़र आये| हालांकि इस दौरान एक छोर पकड़कर कप्तान खेलते रहे लेकिन जब बल्ला चलाने की बारी आई तो बोल्ट की एक शानदार यॉर्कर का शिकार बन गए|
19.6 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ राजस्थान की पारी 171 रनों पर हुई समाप्त| अंतिम गेंद पर मिलर द्वारा लगाया हुआ बाउंड्री टीम के हक़ में कितना फ़ायदा पहुँचाया था ये तो समय बताएगा| फुल लेंथ की गेंद को लॉन्ग ऑफ की दिशा में पूरे पॉवर के साथ खेला| गैप में गई गेंद सीधे तेज़ी के साथ सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
19.5 ओवर (1 रन) फ्री हिट!!! रियान पराग जिसका फ़ायदा नही उठा सके| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर गाइड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर बॉल सीधे स्टंप्स को जा लगी| फ्री हिट थी गेंद जिसके कारण आउट तो नही हुए बल्लेबाज़ लेकिन एक रन भागकर ले लिया|
19.5 ओवर (1 रन) नो बॉल!!! ओह!! ये गेंद ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर चली गई जो दूसरी पिच पर गई और इसे अम्पायर ने वाइड की जगह नो करार डी दिया| यानी अगली गेंद फ्री हिट होगी|
19.4 ओवर (2 रन) ऊपर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई गेंद फील्डर उसके पीछे गए लेकिन कैच को पकड़ने में हुए नाकाम| इसी बीच बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन पूरा कर लिया|
19.3 ओवर (0 रन) एक बार फिर से बल्ला तेज़ी से चलाया लेकिन गेंद ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर टप्पा खाती हुई कीपर के हाथ में गई| रन लेना चाहते थे पराग लेकिन मिलर ने माना किया|
19.2 ओवर (0 रन) यॉर्कर डाली हुई डाली हुई धीमी गेंद को जगह बनाकर कीपर के ऊपर से खेलने गए| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे गई कीपर के हाथ में जहाँ से रन नही हुआ|
19.1 ओवर (4 रन) चौका!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पुल लगाने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद गई कीपर के बाँए ओर से सीधे फाइन लेग बाउंड्री के बाहर, मिला चार रन|
18.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक बेहतरीन और सफल ओवर की समाप्ति| महज़ 4 रन और एक बड़ा विकेट इस ओवर में आया| 159/4 राजस्थान|
18.5 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! सॉफ्ट डिसमिसल यहाँ पर देखने को मिला| शिवम दुबे 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे| जसप्रीत बुमराह के हाथ लगी पहली विकेट| फुल टॉस डाली गई तेज़ गति की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए| बल्ले का टॉप एज लेती हुई गेंद सीधे गेंदबाज़ की ओर हवा में गई बॉल जहाँ से कोई गलती नही करते हुए बुमराह ने पकड़ा कैच| 158/4 राजस्थान|
18.4 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को मिलर ने डीप पॉइंट की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया|
18.3 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर दुबे ने खेलकर एक रन लिया|
18.2 ओवर (0 रन) मिड ऑफ की ओर यॉर्कर डाली गई गेंद को खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
18.1 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
17.6 ओवर (6 रन) छक्का!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| यॉर्कर डाली गई गेंद जिसको दुबे ने मिड विकेट की दिशा में खेला| बल्ले और गेंद का हुआ शानदार संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
17.5 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
डेविड मिलर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...
17.4 ओवर (0 रन) आउट!! क्लीन बोल्ड!!! शानदार यॉर्कर और सेट बल्लेबाज़ संजू सैमसन का काम तमाम| 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए कप्तान| बोल्ट जिस शानदार काम के लिए जाने जाते हैं वैसा ही कुछ नमूना यहाँ पेश करते हुए| एक खतरनाक यॉर्कर डाली जिसका जवाब बल्लेबाज़ के पास नहीं था| क्रॉस मारने गए और पूरी तरह से बीट हुए| गेंद जाकर मिडिल स्टम्प उड़ा गई| 148/6 राजस्थान|
17.3 ओवर (1 रन) खड़े खड़े इस गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में हीव किया| स्काई तैनात वहां पर, एक ही रन मिल पाया|
17.2 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर ऑफ़ साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
17.1 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में शिवम ने इस गेंद को हीव कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
16.6 ओवर (1 रन) तेज़ डाली गई फुल टॉस गेंद को शॉर्ट पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
16.5 ओवर (1 रन) फुल टॉस गेंद को डीप पॉइंट की ओर गाइड किय| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन एक रन हो गया|
16.4 ओवर (1 रन) लेग बाई के रूप में आया सिंगल, पैड्स पर डाली गई गेंद को फ्लिक करने गए थे बल्लेबाज़, बीट हुए, पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिल गया|
16.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को शॉर्ट थर्ड मैन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया|
16.2 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर शिवम ने खेलकर सिंगल लिया| इसी सिंगल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी हुई दोनों के बीच|
16.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए| बल्ले पर नही लगी गेंद सीधे पैड्स को लगकर बुमराह के हाथ में गई गेंद, रन नही मिल सका|
15.6 ओवर (2 रन) दो रन!!! इसी के साथ ट्रेंट बोल्ट की ओवर हुई समाप्त| पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
15.5 ओवर (1 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को शिवम ने लॉन्ग ऑन की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|
15.4 ओवर (1 रन) एक और लो फुल टॉस जिसे इस बार मिड विकेट की ओर खेला| संपर्क बढ़िया नहीं, एक ही रन मिल पाया|
15.3 ओवर (4 रन) चौका!!! बैक टू बेक बाउंड्री संजू के बल्ले से आती हुई यहाँ पर| ऑफ स्टंप पर डाली गई धीमी गति की गेंद को कट करने गए| बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर गई| फील्डर पीछे मौजूद नही| बॉल गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
15.2 ओवर (4 रन) चौका!! सीधा गेंदबाज़ के सर के ऊपर से उठाकर मारा लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ| लो फुल टॉस गेंद थी जिसका पूरा फायदा उठाया सैमसन ने, गेंद गई सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
15.1 ओवर (2 रन) यॉर्कर लाइन की गेंद को डीप पॉइंट की ओर गाइड करते हुए तेज़ी से 2 रन भागकर पूरा किया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एक समय ऐसा लग रहा था कि स्कोर कहीं ना कहीं 190 तक ज़रूर जायेगा लेकिन कप्तान रोहित ने जिस तरह से अपने गेंदबाज़ों को रोटेट करते हुए इस्तेमाल में लाया वो काबिले तारीफ़ था| रोहित ने इस पारी के दौरान कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जहाँ उनके लिए सबसे सफ़ल बॉलर रहे राहुल चाहर जिन्होंने दो शानदार विकेट हासिल करते हुए अपनी टीम को वापिस पटरी पर लाया| उनके अलावा बुमराह और बोल्ट को 1-1 विकेट हासिल हुई| लेकिन तारीफ यहाँ पर इन दो दिग्गज गेंदबाज़ों की होगी जिन्होंने डेथ ओवर में कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए अपनी टीम को मोमेंटम प्रदान किया| अब देखना ये है कि ये वाला 171 रनों का टोटल डिफेंड होता है या नहीं| पहली बार में नहीं हुआ, दूसरी बार में हुआ और अब ये तीसरी बार में देखते हैं कि क्या होगा?