
14.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! एक और अतरिक्त रन यहाँ पर जयंत यादव के ऊपर से आती हुई| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|
14.5 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस!! मिड विकेट फील्डर की तरफ मारा, डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिलेगा|
14.4 ओवर (1 रन) रूम बनाकर मारने गए, लॉन्ग ऑन पर गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
14.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप की गेंद को डीप कवर्स की ओर पंच किया| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन एक रन हो गया|
14.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|
14.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! एक और बार लेंथ बॉल जयंत द्वारा जिसे शिवम ने जल्दी पिक करते हुए लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार मार दिया| मिले पूरे के पूरे छह रन|
14.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्पिन गेंद!! लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
टाइम आउट का हुआ समय!!! 14 ओवर की समाप्ति के बाद 113/2 राजस्थान| टीम को एक शानदार शुरुआत मिल चुकी है जिसका फायदा अब आखिरी के 7 ओवर में उठाना चाहेंगे| रोहित अब इस साझेदारी को तोड़ने के बारे में सोच रहे होंगे|
13.6 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद, टर्न से बीट हुए शिवम दुबे जिसके बाद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
13.5 ओवर (1 रन) ओवरपिच डाली गई लेग स्पिन गेंद को डीप मिड विकेट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद लेकिन एक रन लेने से नही रोक पाएंगे|
13.4 ओवर (1 रन) बैकफूट से लॉन्ग ऑफ की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया|
13.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
13.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
13.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई लेग स्पिन गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
12.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पुल करते हुए मिड विकेट बाउंड्री से दुबे ने सिंगल हासिल किया| फील्डर डीप में तैनात जहाँ से चुस्त फील्डिंग देखने को मिली| 109/2 राजस्थान|
12.5 ओवर (1 रन) शरीर पर डाली गई थी ये गेंद जिसे सैमसन ने फाइन लेग की ओर पुल करते हुए रन हासिल किया|
12.4 ओवर (1 रन) इस बार लेंथ बॉल को नोफ साइड पर खेला जहाँ से एक ही रन मिल पाया|
12.3 ओवर (4 रन) चौका!! इस बार धीमी गति की गेंद को पकड़ लिया बल्लेबाज़ ने और कवर्स बाउंड्री की तरफ चौका हासिल कर लिया| गेंद की लाइन को दूर से ही बल्ला चला दिया जहाँ से गैप हासिल करते हुए बाउंड्री अपने खाते में डाली|
12.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद को फाइन लेग की ओर हलके हाथों से पुल करते हुए संजू ने सिंगल लिया|
12.1 ओवर (1 रन) शानदार प्रयास बोल्ट द्वारा लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर!! एक भरसक प्रयास करते हुए टीम के लिए चौका बचाया| शॉर्टपिक गेंद को पुल किया था लॉन्ग ऑन की ओर जहाँ बोल्ट द्वारा एक शानदार प्रयास किया गया|
11.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ राजस्थान का 100 रन पूरा हुआ| विकेट लाइन पर पटकी हुई लेग स्पिन बॉल| जिसको दुबे ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर 1 रन लिया|
11.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई लेग स्पिन गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर पुश करते हुए संजू ने एक रन हासिल किया|
11.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
11.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
11.2 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ शिवम दुबे ने 6 डॉट गेंद के बाद बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला| आगे डाली गई लेग स्पिन गेंद को मिड विकेट की दिशा में उड़ाकर खेला| गैप में गई गेंद टप्पा खाकर सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
11.1 ओवर (1 रन) बैकफूट से डीप कवर्स की ओर पंच किया, सिंगल आया|
10.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक बेहतरीन और सस्ते ओवर की समाप्ति| पैड्स लाइन पर रखी गई थी गेंद जिसे लेग साइड पर मोड़ने गए थे लेकिन शरीर पर खा बैठे|
10.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव तो किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर पाए|
10.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
10.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर धीमी गति से डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ खेला ज़रूर लेकिन गैप नहीं मिल पाया|
10.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
10.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की तरफ खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 13 रन इस ओवर से आये| फ्लाईटेड बॉल को मिड विकेट की तरफ हीव करते हुए एक रन हासिल किया| 126/2 राजस्थान|