राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| 13 रन इस ओवर से आये| फ्लाईटेड बॉल को मिड विकेट की तरफ हीव करते हुए एक रन हासिल किया| 126/2 राजस्थान|

14.6 ओवर (1 रन) वाइड!!! एक और अतरिक्त रन यहाँ पर जयंत यादव के ऊपर से आती हुई| ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|


14.5 ओवर (1 रन) लो फुल टॉस!! मिड विकेट फील्डर की तरफ मारा, डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिलेगा|

14.4 ओवर (1 रन) रूम बनाकर मारने गए, लॉन्ग ऑन पर गई गेंद जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

14.3 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप की गेंद को डीप कवर्स की ओर पंच किया| फील्डर पीछे मौजूद लेकिन एक रन हो गया|

14.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद अम्पायर ने वाइड करार दिया|

14.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! एक और बार लेंथ बॉल जयंत द्वारा जिसे शिवम ने जल्दी पिक करते हुए लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार मार दिया| मिले पूरे के पूरे छह रन| MI vs RR: Match 24: It's a SIX! Shivam Dube hits Jayant Yadav. RR 120/2 (14.2 Ov). CRR: 8.37

14.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्पिन गेंद!! लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

टाइम आउट का हुआ समय!!! 14 ओवर की समाप्ति के बाद 113/2 राजस्थान| टीम को एक शानदार शुरुआत मिल चुकी है जिसका फायदा अब आखिरी के 7 ओवर में उठाना चाहेंगे| रोहित अब इस साझेदारी को तोड़ने के बारे में सोच रहे होंगे|

13.6 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को ड्राइव करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद, टर्न से बीट हुए शिवम दुबे जिसके बाद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|

13.5 ओवर (1 रन) ओवरपिच डाली गई लेग स्पिन गेंद को डीप मिड विकेट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद लेकिन एक रन लेने से नही रोक पाएंगे|

13.4 ओवर (1 रन) बैकफूट से लॉन्ग ऑफ की ओर बल्लेबाज़ ने पंच किया जहाँ से सिंगल आया|

13.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|

13.2 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

13.1 ओवर (1 रन) आगे डाली गई लेग स्पिन गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|

12.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पुल करते हुए मिड विकेट बाउंड्री से दुबे ने सिंगल हासिल किया| फील्डर डीप में तैनात जहाँ से चुस्त फील्डिंग देखने को मिली| 109/2 राजस्थान|

12.5 ओवर (1 रन) शरीर पर डाली गई थी ये गेंद जिसे सैमसन ने फाइन लेग की ओर पुल करते हुए रन हासिल किया|

12.4 ओवर (1 रन) इस बार लेंथ बॉल को नोफ साइड पर खेला जहाँ से एक ही रन मिल पाया|

12.3 ओवर (4 रन) चौका!! इस बार धीमी गति की गेंद को पकड़ लिया बल्लेबाज़ ने और कवर्स बाउंड्री की तरफ चौका हासिल कर लिया| गेंद की लाइन को दूर से ही बल्ला चला दिया जहाँ से गैप हासिल करते हुए बाउंड्री अपने खाते में डाली| MI vs RR: Match 24: Shivam Dube hits Nathan Coulter-Nile for a 4! RR 106/2 (12.3 Ov). CRR: 8.48

12.2 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई धीमी गति की गेंद को फाइन लेग की ओर हलके हाथों से पुल करते हुए संजू ने सिंगल लिया|

12.1 ओवर (1 रन) शानदार प्रयास बोल्ट द्वारा लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर!! एक भरसक प्रयास करते हुए टीम के लिए चौका बचाया| शॉर्टपिक गेंद को पुल किया था लॉन्ग ऑन की ओर जहाँ बोल्ट द्वारा एक शानदार प्रयास किया गया|

11.6 ओवर (1 रन) सिंगल!!! इसी के साथ राजस्थान का 100 रन पूरा हुआ| विकेट लाइन पर पटकी हुई लेग स्पिन बॉल| जिसको दुबे ने लॉन्ग ऑफ की ओर खेलकर 1 रन लिया|

11.5 ओवर (1 रन) गुड लेंथ पर डाली गई लेग स्पिन गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर पुश करते हुए संजू ने एक रन हासिल किया|

11.4 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|

11.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|

11.2 ओवर (4 रन) चौका!!! इसी के साथ शिवम दुबे ने 6 डॉट गेंद के बाद बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला| आगे डाली गई लेग स्पिन गेंद को मिड विकेट की दिशा में उड़ाकर खेला| गैप में गई गेंद टप्पा खाकर सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन| MI vs RR: Match 24: Shivam Dube hits Rahul Chahar for a 4! RR 97/2 (11.2 Ov). CRR: 8.56

11.1 ओवर (1 रन) बैकफूट से डीप कवर्स की ओर पंच किया, सिंगल आया|

10.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक बेहतरीन और सस्ते ओवर की समाप्ति| पैड्स लाइन पर रखी गई थी गेंद जिसे लेग साइड पर मोड़ने गए थे लेकिन शरीर पर खा बैठे|

10.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव तो किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर पाए|

10.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

10.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर धीमी गति से डाली गई गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने पॉइंट की तरफ खेला ज़रूर लेकिन गैप नहीं मिल पाया|

10.2 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को सीधे बल्ले से लॉन्ग ऑन की तरफ खेला जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

मैच रिपोर्ट