विज्ञापन

GT vs MI: हार्दिक पंड्या-दीपक चाहर से हो गई भारी भूल, एक छोटी सी गलती से ऐसे आखिरी गेंद पर हार गया मु्ंबई, यकीन करना मुश्किल, Video

Video of Mumbai Indians lost the match on the last ball: जब आपके किस्मत साथ नहीं देती है तो फिर ऐसा ही होता है जैसा मुंबई इंडियंस के साथ हुआ है ..

GT vs MI: हार्दिक पंड्या-दीपक चाहर से हो गई भारी भूल, एक छोटी सी गलती से ऐसे आखिरी गेंद पर हार गया मु्ंबई, यकीन करना मुश्किल, Video
Mumbai Indians lost the match on the last ball viral video:

GT vs MI, IPL 2025: मुंबई (Mumbai Indians) ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर आठ विकेट पर 155 रन बनाये. टाइटंस (Gujarat Titans) ने लक्ष्य का पीछा करते समय 18 ओवर में छह विकेट पर 132 रन बना लिये तभी बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा.  मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो टाइटंस को डकवर्थ लुइस पद्धति से एक ओवर में 15 रन बनाने का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया . लेकिन आखिरी गेंद के दौरान एक ऐसी गलती हुई जिसके कारण मुंबई को हार का सामना करना पड़ा. दरअसल, जब आखिरी गेंद पर एक रन की दरकार थी तो कप्तान हार्दिक पंड्या से एक भारी चूक हो गई. 

Latest and Breaking News on NDTV

हुआ ये कि बारिश से बाधित मैच में गुजरात को आखिरी गेंद पर एक रन चाहिए थे, स्ट्राइक पर अरशद खान थे. अरशद ने दीपक चाहर की गेंद को मिड-ऑफ की तरफ मारा और सिंगल के लिए तेजी से दौड़ पड़े, लेकिन वहां हार्दिक मौजूद थे. हार्दिक ने गेंद को जल्दी से पकड़ लिया. हालांकि, उनका थ्रो स्टंप से चूक गया और अरशद रन-आउट होने से बच गए. वहीं, नॉन स्ट्राइक पर समय से पहले दीपक गेंद को पकड़ने के लिए नहीं पहुंच पाए और दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव जब तक हार्दिक के थ्रो को पकड़ने के लिए नॉन स्ट्राइक स्टंप तक पहुंचते तब तक बल्लेबाज ने दौड़ कर एक रन पूरा कर लिया था. 

 रिप्ले में देखा गया कि सूर्यकुमार यादव समय रहते स्टंप तक नहीं पहुंच पाए और थ्रो स्टंप को मिस कर गया जिसके कारण गुजरात आखिरी गेंद पर एक रन बनाकर मैच को जीतने में सफल हो गया. 

गेंदबाज दीपक यदि समय रहते वापस स्टंप पर पहुंच जाते और गेंद को पकड़ने में सफल रहते तो हो सकता था कि बल्लेबाज रन आउट हो जाते हैं और मुंबई यह मैच जीतने में सफल हो जाती. इस हार के साथ मुंबई अब प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है, वहीं, गुजरात टॉप पर है. अब यहां से एक जीत के साथ ही गुजरात प्लेऑफ में क्वलीफाई करने में सफल हो जाएगी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com