विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2018

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इस तरह तैयारी करेंगे रोहित शर्मा...

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इस तरह तैयारी करेंगे रोहित शर्मा...
रोहित शर्मा की कप्‍तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप-2018 जीता था (फाइल फोटो)
मुंबई:

शार्टर फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्‍तान रोहित शर्मा वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्‍ट सीरीज के लिए तैयारी के तहत विजय हजारे ट्रॉफी के क्‍वार्टर फाइनल मैच में मुंबई की ओर से खेलेंगे. मुंबई क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. गौरतलब है कि मुंबई ने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए राष्ट्रीय वनडे टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. विनायक सावंत के मार्गदर्शन में खेल रही टीम लीग चरण में अजेय रही और उसके दो मैच बारिश की भेंट चढ़ गए.

NIDAHAS TROPHY: टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा ने अपने गेंदबाजों की तारीफ में कही यह बात..

इस अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘रोहित शर्मा विजय हजारे ट्राफी क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे.’कर्नाटक में टीम के साथ मौजूद एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘वह (रोहित) 11 तारीख को टीम से जुड़ेंगे और क्वार्टर फाइनल में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे.’ मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के सूत्रों के अनुसार मुंबई की टीम अगर सेमीफाइनल में पहुंची तो वह अंतिम चार के मुकाबले में भी खेल सकते हैं. टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल 14 अक्टूबर से खेले जाएंगे जबकि सेमीफाइनल 17 और 18 अक्टूबर को होंगे. फाइनल 20 अक्टूबर को होगा. ये सभी मैच बेंगलुरू में खेले जाएंगे. मुंबई के प्रतिद्वंद्वी की अभी घोषणा नहीं हुई लेकिन टीम को क्वार्टर फाइनल में बिहार से खेलना पड़ सकता है.

वीडियो: अफरीदी बोले, पाकिस्‍तान से ज्‍यादा प्‍यार भारत में मिला

रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने हाल ही में संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) में एशिया कप खिताब जीता है. एशिया कप टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने नियमित कप्‍तान विराट कोहली को आराम दिया था. विराट की गैरमौजूदगी में रोहित ने टीम का नेतृत्‍व संभाला था. (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com