मुंबई की सीनियर टीम के लिए कई दिग्गज क्रिकेटरों ने आवेदन किया है. और जो खबरें सामने आ रही हैं, उसके अनुसार मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) अपने इतिहास में सबसे महंगे कोच की नियुक्ति करने जा रही है. जब कोरोना ने पूरी अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचायी है, तो ऐसे समय एमएसी कोच को मोटा सालाना अनुबंध देने का फैसला ले सकता है.
चहल को याद आया अपना बचपन, नारद मुनि के वेश में नजर आए..देखें Photo
#VijayHazareTrophyCHAMPIONS pic.twitter.com/TyCw7zwLJy
— Mumbai Cricket Association (MCA) (@MumbaiCricAssoc) March 14, 2021
मुंबई के एक अखबार के अनुसार एमसीके अध्यक्ष विजय पाटिल और सचिन संजय नाइक और क्रिकेट सुधार कमेटी इस को लेकर पूरी तरह स्पष्ट हैं कि इस भूमिका में बहुत ज्यादा दबाव के कारण नए कोच को मोटा वेतन दिए जाने की जरूरत है क्योंकि हर शख्स मुंबई से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करता है. यही वजह है इस बार कई ब़ड़े नामों ने कोच पद के लिए आवेदन किया है. सूत्रों ने बताया कि नए कोच को सालाना पचास लाख रुपये का अनुबंध दिए जाने की उम्मीद है.
मौजूदा पीढ़ी पर इन क्रिकेटरों का है सबसे ज्यादा असर, आकाश चोपड़ा ने VIDEO के जरिए बताया
सामान्य तौर पर एमसीए सीनियर टीम के कोच को 15-20 लाख रुपये का अनुबंध प्रदान करती है, लेकिन पाटिल ने पिछले साल कहा था कि वह इस राशि को बढ़ाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. बता दें कि एमसीए ने आज कोच पद के लिए दावेदार खिलाड़ियों के इंटरव्यू लिए और जल्द ही सीनियर टीम के कोच के नाम का ऐलान किया जाएगा. बता दें कि अमोल मजूमदार, वसीज जाफर और सिराज बहुतुले जैसे बड़े नामों सहित कई खिलाड़ियों ने कोच पद के लिए आवेदन किया है. अब किसी कोच बनने का अवसर मिलता है, यह जल्द ही साफ हो जाएगा.
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं