Mukesh Kumar: "पहले टेस्ट विकेट पर विराट भाई ने गले लगाया तो..."मुकेश कुमार ने बताई दिल की दास्तां

Mukesh Kumar on Virat Kohli: अपने 30वें जन्मदिन से कुछ महीने पहले ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बिहार के गोपालगंज जिले के मुकेश कुमार पिछले सात साल में बंगाल की अंडर 23 टीम से लेकर भारत ए के लिये खेल चुके हैं.

Mukesh Kumar:

Mukesh Kumar

Mukesh Kumar IND vs WI 2nd Test: भारत और विंडीज के बीच पोर्ट-ऑफ-स्पेन में जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के चौथे दिन वेस्टइंडीज ने भारत से जीत के लिए मिले 365 रनों का पीछा करते हुए दिन का खेल खत्म होने पर 2 विकेट पर 76 रन बना लिए है लेकिन इस बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले में डेब्यू (Mukesh Kumar Test Debut) का मौका पाने वाले मुकेश कुमार इतने साल से विराट कोहली (Cricket) के मैदानी कारनामों को देखते आये मुकेश के लिये यह सपने जैसा था जब उनके पहले विकेट पर भारत के पूर्व कप्तान ने उन्हें गले लगा लिया.

अपने 30वें जन्मदिन से कुछ महीने पहले ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बिहार के गोपालगंज जिले के मुकेश कुमार पिछले सात साल में बंगाल की अंडर 23 टीम से लेकर भारत ए के लिये खेल चुके हैं. मोहम्मद सिराज के साथ बीसीसीआई टीवी से बातचीत में उन्होंने कहा ,‘‘मुझे जब विकेट मिला तो विराट (Virat Kohli Hugs Mukesh Kumar) भैया भागकर आये और मुझे गले लगा लिया. मैं किसी और दुनिया में ही चला गया. इतने साल तक टीवी पर जिसे मैं देखता आया, उसने मुझे गले लगाया. अद्भुत अनुभव था.''

उन्होंने कहा , "रोहित भाई ने कहा था कि इस पिच पर तुरंत विकेट नहीं मिलेंगे. मेहनत करनी पड़ेगी.'' मानसिक रूप से वह तैयार था लेकिन जब टीम बैठक में मैच से एक दिन पहले उसे पदार्पण के बारे में बताया गया तो उसे कुछ समय लगा. उन्होंने कहा ,‘‘ जब मुझे पता चला कि मैं सच में खेल रहा हूं तो मैं स्तब्ध रह गया. मैं हमेशा से खेलने के लिये तैयार था और इसलिये ही टीम बैठक में गया था. मुझे ऐसा लग रहा था कि शायद मौका मिल सकता है.''


मुकेश ने कहा ,‘‘यहां सुबह थी और भारत में शाम हो रही थी. मैं शाम को होटल पहुंचा तो मां से बात की. मैने कहा कि मां मैं देश के लिये खेल रहा हूं. मेरे सभी रिश्तेदार भी बहुत खुश हैं जिन्होंने शुरू से मेरा साथ दिया.''

--- ये भी पढ़ें ---

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* VIDEO: मां ने फोन पर दिया आशीर्वाद, तो मुकेश कुमार का खुल गया खाता, पेसर बोले कि मां यह नहीं जानतीं...
* तूफानी थ्रो के आगे फेल 'सुपरफिट' विराट कोहली, ऐसे हुए रन आउट, गुस्से से पटका बल्ला, Video