विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2023

"यकीन नहीं हो रहा था कोहली और रोहित ने .." टेस्ट में पहला विकेट लेने के बाद ऐसा था मुकेश कुमार का रिएक्शन, Video

Mukesh Kumar's debut: मुकेश कुमार भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 308 नंबर के ख‍िलाड़ी बन गए हैं. उनको टेस्ट कैप रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने दी थी. अपने पहले टेस्ट मैच को लेकर मुकेश ने मोहम्मद सिराज ने बात की, बीसीसीआई ने इसका वीडियो साझा किया है. 

"यकीन नहीं हो रहा था कोहली और रोहित ने .." टेस्ट में पहला विकेट लेने के बाद ऐसा था मुकेश कुमार का रिएक्शन, Video
Mukesh Kumar reaction viral

Mukesh Kumar's debut: मुकेश कुमार ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के किर्क मैकेंजी (Mukesh Kumar's debut  Test Wicket) को आउट कर अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट लिए. बता दें कि मुकेश को पहली बार टेस्ट में खेलने का मौका मिला था. वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान बिहारी लाल मुकेश को 2 विकेट लिए. बता दें कि मुकेश भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 308 नंबर के ख‍िलाड़ी बन गए हैं. उनको टेस्ट कैप रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने दी थी. अपने पहले टेस्ट मैच को लेकर मुकेश ने मोहम्मद सिराज ने बात की, बीसीसीआई ने इसका वीडियो साझा किया है. 

पहला विकेट लेने पर कैसा था रिएक्शन
मुकेश कुमार ने कहा कि, जब मैंने अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट लिए तो काफी खुश था. खासकर जैसे ही मैंने विकेट लिया, वैसे ही कोहली और रोहित (Kohli Rohit) ने मुझे लगे से लगा लिया. मैं उस समय कुछ नहीं सोच पा रहा था. मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था कि जिन्हें मैं टीवी पर देखता रहता था, वो खिलाड़ी सच्ची में मेरे से गले लग रहे हैं. मैं हैरान था. उस समय मैं किसी और दुनिया में थे. यह मेरे लिए सबसे यादगार पल था. तेज गेंदबाज ने आगे कहा, "जब आप और जडेजा गेंद डाल रहे थे तो मेरे अंदर ये फीलिंग आ रही था कि मुझे भी जल्दी से हाथ में गेंद मिले और गेंदबाजी फेंक सकूं. रोहित भाई ने मुझे विकेट के बारे में बता दिया था कि कैसा व्यवहार कर रहा है. उन्होंने मुझे कहा था कि इस विकेट पर विकेट लेने के लिए मेहमत करनी पड़ेगी. जैसे ही मुझे विकेट मिला.

मुझे उम्मीद थी कि मैं दूसरा टेस्ट खेलूंगा
मुकेश कुमार ने कहा कि, "दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले मुझे लग रहा था कि शायद मुझे दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिल सकता है. मैंने टीम मीटिंग भी अटेंड  था. बिहार के गोपालगंज जिसे से ताल्लुक रखने वाले मुकेश ने कहा कि, हालांकि मैं इसके बारे में नहीं सोच रहा था. मैं हमेशा की तरह प्रोसेस का पालन करता रहता हूं, चाहे मुझे टेस्ट में मौका मिला या नहीं. मैं प्रोसेस को हमेशा से फॉलो करना चाहता था. लेकिन अंदर से था कि शायद मैं खेल सकता हूं."

परिवार वालें काफी इमोशनल हो गए थे
मुकेश ने कहा कि, जब मेरे टेस्ट में डेब्यू की बात मेरे परिवार वालों को पता चली तो वो इमोशनल थे. मैंने फोन पर मम्मी से बात की और कहा कि, मैं देश के लिए खेल रहा हूं, उन्होंने मुझे आशीर्वाद दिया. वो बहुत खुश थे. मेरे गांव वाले सभी खुश थे. मेरे दोस्त, मेरे परिवार वालें सभी खुश हैं, खासकर वो लोग और ज्यादा खुश हैं जो मुझे शुरूआत से ही सपोर्ट करते आ रहे हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: मां ने फोन पर दिया आशीर्वाद, तो मुकेश कुमार का खुल गया खाता, पेसर बोले कि मां यह नहीं जानतीं...
* तूफानी थ्रो के आगे फेल 'सुपरफिट' विराट कोहली, ऐसे हुए रन आउट, गुस्से से पटका बल्ला, Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com