विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2015

सौरव गांगुली ने कहा, महेंद्र सिंह धोनी में अब भी काफी क्रिकेट बाकी

सौरव गांगुली ने कहा, महेंद्र सिंह धोनी में अब भी काफी क्रिकेट बाकी
सौरव गांगुली की फाइल तस्वीर
जमशेदपुर: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि अब भी उनमें काफी क्रिकेट बाकी है। गांगुली ने एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, धोनी बेहतरीन क्रिकेटर हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानदंड तय किए हैं। उनमें अब भी कुछ साल तक भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिये क्रिकेट बची हुई है।

गांगुली से पूछा गया कि अगले विश्वकप में भारत का कप्तान कौन होगा, उन्होंने कहा, विश्वकप 2019 में होना है और हमारे पास वनडे कप्तान पर फैसला करने के लिए काफी समय है। उन्होंने कहा, किसी को भी धोनी के स्तर तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत और अच्छा प्रदर्शन करना होगा, जिन्होंने क्रिकेट जगत में कुछ मानदंड तय किए हैं। गांगुली से पूछा गया कि भारतीय टीम में उनकी तरह की आक्रामकता कौन रखता है, तो उन्होंने कहा कि विराट कोहली। वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और देश की अगुवाई करने के लिए काफी कुशल है।

गांगुली ने युवराज सिंह की आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टी-20 टीम में वापसी का भी स्वागत किया। उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि वह अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित करेगा। भारत-पाक सीरीज के बारे में गांगुली ने कहा, हर कोई चाहता है कि भारत-पाकिस्तान सीरीज बहाल हो क्योंकि इन दोनों देशों के बीच मैच रोमांचक होते हैं। हम चाहते हैं कि सीरीज हो, लेकिन सब कुछ बोर्ड के हाथों में नहीं है। इस संबंध में सरकार को फैसला करना होता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, क्रिकेट, Sourav Ganguly, MS Dhoni, Virat Kohli, Cricket