विज्ञापन

Vaibhav Suryavanshi: 'लेकिन लगातार वह 200 से अधिक स्ट्राइक रेट से ...', धोनी ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर दिया बड़ा बयान

MS Dhoni react on Vaibhav Suryavanshi : मैच के बाद धोनी ने 'वंडर किड' रघुवंशी की पारी की तारीफ की और साथ ही उन्हें खास सलाह भी दी. मैच के बाद धोनी से युवा खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को लेकर कुछ कहने के लिए कहा गया जिसपर माही ने रिएक्ट किया.

Vaibhav Suryavanshi: 'लेकिन लगातार वह 200 से अधिक स्ट्राइक रेट से ...', धोनी ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर दिया बड़ा बयान
MS Dhoni Big Statement on Vaibhav Suryavanshi, धोनी ने दी सलाह

MS Dhoni's on Vaibhav Suryavanshi: राजस्थान रॉयल्स (RR vs CSK, IPL 2025) ने मंगलवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से शिकस्त दी.  यह राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन का अंतिम मैच था, जिसे उन्होंने दमदार अंदाज में जीतकर विदाई ली. चेन्नई द्वारा दिए गए 188 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. राजस्थान की ओर से पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने की. दोनों ने आक्रामक अंदाज में रन बटोरे. यशस्वी ने 19 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे. उन्हें अंशुल कंबोज ने पवेलियन भेजा. इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी को रफ्तार दी. दोनों ने मिलकर 10 ओवर में टीम का स्कोर 95 रन के पार पहुंचा दिया.

धोनी ने दी  'वंडर किड' रघुवंशी को सलाह (Dhoni on Vaibhav Suryavanshi)

वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने चार चौके और चार छक्के जड़े और कुल 57 रन बनाए. वह 14वें ओवर में आउट हुए. संजू सैमसन ने भी 41 रनों का योगदान दिया. बता दें कि मैच के बाद धोनी ने 'वंडर किड' रघुवंशी की पारी की तारीफ की और साथ ही उन्हें खास सलाह भी दी. 

मैच के बाद धोनी से युवा खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को लेकर कुछ कहने के लिए कहा गया, जिन्होंने मौजूदा सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है, खास तौर पर सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे को लेकर, इसपर धोनी ने कहा, "बल्लेबाजों को निरंतरता की तलाश करनी होगी, जो 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट पर हासिल करना मुश्किल है.. उन्होंने यह भी कहा कि उम्मीदें बढ़ने पर अतिरिक्त दबाव लेने की जरूरत नहीं है."

धोनी ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, "उन्हें निरंतरता के लिए प्रयास करना होगा, लेकिन अगर आप 200 से अधिक स्ट्राइक रेट की तलाश कर रहे हैं तो निरंतरता हासिल करना मुश्किल है.  उनके पास किसी भी स्तर पर छक्के मारने की क्षमता है.  जब उम्मीदें बढ़ जाती हैं, तो दबाव न लें..वरिष्ठ खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से सीखें, यह खेल को पढ़ने के बारे में है.  यह उन सभी युवाओं को मेरी सलाह होगी जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है,"

अगले साल के लिए टीम की पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है: धोनी
बता दें कि  इस सीजन सीएसके को 10वीं बार झेलनी पड़ी. चेन्नई पूरे सीजन में केवल एक ही मैच जीत पाया है. ऐसे में धोनी ने सीएसके परफॉर्मेंस को लेकर भी अपनी राय दी और कहा, अगले साल के लिए टीम की पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस इस सत्र में प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म होने के बाद टीम ने भविष्य की योजना बनाने पर ध्यान देना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा, ‘‘जब हम टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे तब हमें अपने खामियों का जवाब तलाशना था  यह सही संयोजन बनाने और उस खिलाड़ी को अंतिम एकादश में शामिल करने के बारे में है जिसे आप नीलामी में हासिल कर सकते हैं.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com