Ishan Kishan: खेल के प्रति सम्मान तो हम सब ने देखा है लेकिन खिलाड़ी के प्रति अगर सम्मान हो तो बात थोड़ी अलग जरूर होती है, जी हां भारतीय क्रिकेट की बात करे तो टीम के पूर्व कप्तान और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की बात कर रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें टीम इंडिया के बाएं हाथ के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) नज़र आ रहे हैं. वीडियो में एक फैन ईशान से अपने फ़ोन के ऊपर ऑटोग्राफ के लिए कह रहा है, उस फ़ोन के पीछे पहले से ही कुछ लिखा हुआ नज़र आ रहा है जिसके जवाब में ईशान किशन कहते हुए सुनाई दे रहे हैं की यह माही भाई का सिग्नेचर हैं मैं इसके ऊपर कैसे अपना ऑटोग्राफ दे सकता हूं. जिसके बाद ईशान किशन ने फैन को निराश नहीं किया और फोन पर महेंद्र सिंह धोनी के किये गए सिग्नेचर के नीचे अपना ऑटोग्राफ दिया, माही के लिए टीम के हर खिलाड़ी के अंदर और भारतीय फैंसके अंदर हमेशा से सम्मान की भावना रही हैं.
"Sorry I can't sign above @MSDhoni's Autograph" - Ishan Kishan ❤️pic.twitter.com/5b5yhuEC3X
— DHONI Era™ 🤩 (@TheDhoniEra) December 20, 2022
यह भी पढ़े-
*Video: FIFA Wc 2022 FINAL में मेसी को दूसरे गोल की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी, फैंस ने उठाए सवाल
* IPL Auction 2023: पूर्व भारतीय स्टार ने रशीद खान को लेकर कह दी बड़ी बात, हर टीम में...
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं