विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2015

घायल ब्रिटिश सैनिकों की सहायता के लिए एक साथ खेलेंगे धोनी, सहवाग और अफरीदी

घायल ब्रिटिश सैनिकों की सहायता के लिए एक साथ खेलेंगे धोनी, सहवाग और अफरीदी
रिसेप्शन में मौजूद वीरेंद्र सहवाग, डेमियन मार्टिन और ग्रीम स्मिथ (सौजन्य : Twitter)
नई दिल्ली: ब्रिटिश सेना की ओर से गुरुवार को लंदन के ओवल मैदान पर होने वाले टी-20 चैरिटी मैच में क्रिकेट वर्ल्ड के सितारे भाग लेंगे। इनमें भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद पद से सम्मानित वनडे कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हैं। इस मैच का टाइटल ‘क्रिकेट फॉर हीरोज’ रखा गया है।

ब्रिटिश सैनिकों की सहायता के लिए
गौरतलब है कि इस मैच से विश्वभर के क्रिकेटर बीमार, चोटिल और गंभीर से रूप से घायल ब्रिटिश सैनिकों और उनके परिवारों के समर्थन के लिये धन जुटाएंगे।  यह मैच 'हेल्प फॉर हीरोज' और 'रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड' टीमों के बीच खेला जाएगा।

सहवाग और अफरीदी भी होंगे मैदान में
हेल्प फॉर हीरोज टीम में हाल ही में भारतीय सेना की एलीट पैराब्रिगेड के साथ प्रशिक्षण पूरा करने वाले एमएस धोनी के अलावा क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, पाकिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी और दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स भी शामिल हैं। इसके कप्तान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रास होंगे, जबकि महान सर इयान बाथम इसके मैनेजर होंगे।
 
लंदन के डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित रिसेप्शन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ एमएस धोनी, ब्रायन लारा सहित विश्व के कई वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर्स।  (सौजन्य : AFP)

दूसरी टीम में होंगे लारा, मैक्कुलम, ग्रीम स्मिथ
दूसरी टीम रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड है, जिसमें ब्रैंडन मैकुलम, मैथ्यू हेडन, महेला जयवर्धने और ग्रीम स्मिथ जैसे धुरंधर खिलाड़ी शामिल हैं। इस टीम के मैनेजर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर और कोच गैरी कर्सटन होंगे।

इस अवसर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने लंदन के डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित रिसेप्शन में एमएस धोनी और अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की मेजबानी की।
 
ब्रिटेन के पीएम डेविड कैमरन ने वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा से मुलाकात की। (सौजन्य : AFP)

दोनों टीमें इस प्रकार होंगी :
हेल्प फॉर हीरोज - एंड्रू स्ट्रॉस (कप्तान), एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग, शाहिद अफरीदी, हर्शल गिब्स, डेमियन मार्टिन, कॉरपॉरल जेक रे, जोनान पार्कर, ग्रीम स्वान, सिमॉन जोन्स, मैथ्यू होगार्ड, हैरेन वॉ।

रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड - ब्रेंडन मैक्कुलम, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने, ग्रीम स्मिथ, मैथ्यू हेडन, मेजर स्टॉर्म ग्रीम, अब्दुल रज्जाक, स्कॉट स्टायरिस, डेनियल विटोरी, टिम साउदी, शापूर जॉर्डन।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चैरिटी टी-20 मैच, ब्रिटिश सेना, एमएस धोनी, लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी, क्रिकेट फॉर हीरोज, क्रिकेट, Charity T-20 Match, British Army, वीरेंद्र सहवाग, MS Dhoni, Lt Colonel Dhoni, Cricket For Heroes, Virender Sehwag
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com