विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2015

घायल ब्रिटिश सैनिकों के चैरिटी मैच में धोनी, सहवाग की आक्रामक बैटिंग

घायल ब्रिटिश सैनिकों के चैरिटी मैच में धोनी, सहवाग की आक्रामक बैटिंग
एमएस धोनी को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया (फोटो 'क्रिकेट फॉर हीरोज' के ट्विटर पेज से साभार)
ब्रिटिश सेना के घायल सैनिकों की सहायता के लिए फंड जुटाने हेतु लंदन के ओवल मैदान पर गुरुवार शाम खेले गए चैरिटी मैच में टीम इंडिया के वनडे कैप्टन एमएस धोनी ने आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्हें इस मैच में 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। यह टी-20 मैच 'हेल्प फॉर हीरोज' और 'रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड' टीमों के बीच खेला गया था। इस मैच से सैनिकों के लिए लगभग 300,000 पाउंड जुटाए गए।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 'रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड' टीम ने 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे, जवाब में खेलने उतरी 'हेल्प फॉर हीरोज' टीम ने तीन बॉल शेष रहते ही 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मैच का आकर्षण धोनी की जबर्दस्त बैटिंग रही। उन्होंने 22 बॉल में नाबाद 38 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। वहीं, विस्फोटक बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग ने भी 4 चौकों की मदद से 25 बॉल में 30 रन बनाए।
 
दोनों टीमों की ओर से इन खिलाड़ियों ने लिया भाग :
हेल्प फॉर हीरोज - एंड्रू स्ट्रॉस (कप्तान), एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग, शाहिद अफरीदी, हर्शल गिब्स, डेमियन मार्टिन, कॉरपॉरल जेक रे, जोनान पार्कर, ग्रीम स्वान, सिमॉन जोन्स, मैथ्यू होगार्ड, हैरेन वॉ।

रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड - ब्रेंडन मैक्कुलम, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने, ग्रीम स्मिथ, मैथ्यू हेडन, मेजर स्टॉर्म ग्रीम, अब्दुल रज्जाक, स्कॉट स्टायरिस, डेनियल विटोरी, टिम साउदी, शापूर जॉर्डन।

(इनपुट एजेंसियों से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com