एमएस धोनी को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया (फोटो 'क्रिकेट फॉर हीरोज' के ट्विटर पेज से साभार)
ब्रिटिश सेना के घायल सैनिकों की सहायता के लिए फंड जुटाने हेतु लंदन के ओवल मैदान पर गुरुवार शाम खेले गए चैरिटी मैच में टीम इंडिया के वनडे कैप्टन एमएस धोनी ने आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्हें इस मैच में 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। यह टी-20 मैच 'हेल्प फॉर हीरोज' और 'रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड' टीमों के बीच खेला गया था। इस मैच से सैनिकों के लिए लगभग 300,000 पाउंड जुटाए गए।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 'रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड' टीम ने 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे, जवाब में खेलने उतरी 'हेल्प फॉर हीरोज' टीम ने तीन बॉल शेष रहते ही 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच का आकर्षण धोनी की जबर्दस्त बैटिंग रही। उन्होंने 22 बॉल में नाबाद 38 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। वहीं, विस्फोटक बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग ने भी 4 चौकों की मदद से 25 बॉल में 30 रन बनाए।
दोनों टीमों की ओर से इन खिलाड़ियों ने लिया भाग :
हेल्प फॉर हीरोज - एंड्रू स्ट्रॉस (कप्तान), एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग, शाहिद अफरीदी, हर्शल गिब्स, डेमियन मार्टिन, कॉरपॉरल जेक रे, जोनान पार्कर, ग्रीम स्वान, सिमॉन जोन्स, मैथ्यू होगार्ड, हैरेन वॉ।
रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड - ब्रेंडन मैक्कुलम, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने, ग्रीम स्मिथ, मैथ्यू हेडन, मेजर स्टॉर्म ग्रीम, अब्दुल रज्जाक, स्कॉट स्टायरिस, डेनियल विटोरी, टिम साउदी, शापूर जॉर्डन।
(इनपुट एजेंसियों से भी)
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 'रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड' टीम ने 6 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे, जवाब में खेलने उतरी 'हेल्प फॉर हीरोज' टीम ने तीन बॉल शेष रहते ही 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच का आकर्षण धोनी की जबर्दस्त बैटिंग रही। उन्होंने 22 बॉल में नाबाद 38 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का शामिल रहा। वहीं, विस्फोटक बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग ने भी 4 चौकों की मदद से 25 बॉल में 30 रन बनाए।
Here's a pic of both teams at the end.#cricketforheroes pic.twitter.com/5L8SpaIjgW
— Cricket For Heroes (@CricketforH4H) September 17, 2015
दोनों टीमों की ओर से इन खिलाड़ियों ने लिया भाग :
हेल्प फॉर हीरोज - एंड्रू स्ट्रॉस (कप्तान), एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग, शाहिद अफरीदी, हर्शल गिब्स, डेमियन मार्टिन, कॉरपॉरल जेक रे, जोनान पार्कर, ग्रीम स्वान, सिमॉन जोन्स, मैथ्यू होगार्ड, हैरेन वॉ।
रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड - ब्रेंडन मैक्कुलम, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने, ग्रीम स्मिथ, मैथ्यू हेडन, मेजर स्टॉर्म ग्रीम, अब्दुल रज्जाक, स्कॉट स्टायरिस, डेनियल विटोरी, टिम साउदी, शापूर जॉर्डन।
(इनपुट एजेंसियों से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एमएस धोनी, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, ब्रिटिश सेना, चैरिटी मैच, क्रिकेट फॉर हीरोज, Ms Dhoni, Virender Sehwag, Brian Lara, British Army, Charity Match, Cricket For Heroes