
मेजबान इंग्लैंड टीम के खिलाफ टेस्ट शृंखला में करारी हार के बाद दूसरे एक-दिवसीय मैच में बड़ी जीत हासिल होने पर राहत की सांस लेते हुए भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 50 ओवरों के प्रारूप को फॉर्म में लौटने के लिए अच्छा करार दिया।
कार्डिफ में खेले गए बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुइस पद्धति की मदद से भारत को 133 रन से मिली जीत के बाद धोनी ने कहा, अगले तीन मैचों में इंग्लैंड की टीम की तुलना में हमें अधिक समर्थन मिलेगा। आप एक आयामी क्रिकेट नहीं खेल सकते। यह फॉर्म में वापसी करने के लिए अच्छा प्रारूप है।
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने वाले भारत ने शुरुआती झटकों से उबरकर छह विकेट पर 304 रन बनाए, जिनमें सुरेश रैना की 100 रन की बेजोड़ पारी शामिल है। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम डकवर्थ लुइस पद्धति से 295 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 161 रन पर ऑल आउट हो गई।
धोनी ने कहा, शुरुआत महत्वपूर्ण होती है। पहले 10 ओवर में हम अपेक्षित रन नहीं बना पाए, लेकिन हम जानते थे कि यदि 30 ओवर के बाद हम एक अच्छी साझेदारी निभा देते हैं तो फिर स्कोर दोगुना कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय पारी के तुरंत बाद बारिश आ गई थी और धोनी ने कहा कि इससे उनकी टीम को फायदा मिला। उन्होंने कहा, बारिश आने से हमारे स्पिनरों को मदद मिली।
रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और 28 रन देकर चार विकेट लिए। धोनी ने उनके बारे में कहा, यदि हम पिछली कुछ शृंखलाओं की बात करें तो जब भी गेंद हल्का सा टर्न लेती है, तब हमने देखा कि जडेजा के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं रहा। उन्होंने कहा, वह उसी क्षेत्र में गेंदबाजी करता है और उसे विकेट से भी थोड़ा मदद मिलती है, जो उसकी सफलता का मुख्य कारण है। इसके साथ ही जब उसे पिच से मदद नहीं मिलती तो वह भी जूझता है। उसे भी गेंदबाज के रूप में सुधार करने होंगे। अच्छी बात यह है कि वह सुधार कर रहा है और हमारे लिए विकेट ले रहा है। वह हमारे लिए निचले क्रम में उपयोगी खिलाड़ी है। वह जब कुछ ओवर बचे हों, तब तेजी से रन जुटा सकता है।
पांच गेंदबाजों के साथ खेलने के बारे में धोनी ने कहा, हम वन-डे में वर्षों से पांच गेंदबाजों के साथ खेल रहे हैं। जडेजा और अश्विन दोनों गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर सकते हैं। रैना भी विकल्प है, जो कुछ ओवर कर सकता है। यदि एक गेंदबाज का दिन नहीं होता है तो रैना पांच या छह अच्छे ओवर कर सकता है। पांच गेंदबाज होने से मेरी परेशानियां समाप्त हो जाती हैं।
उन्होंने कहा, तेज गेंदबाजों को अब भी सुधार करने की जरूरत है। उन्हें आज थोड़ी मदद मिली। इसके अलावा वर्तमान की क्षेत्ररक्षण की पाबंदियों में उनके लिए थोड़ा मुश्किल हो गया है। कुल मिलाकर पांच गेंदबाज कोई समस्या नहीं हैं, क्योंकि जडेजा और अश्विन एकादश में होते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं