विज्ञापन

MS Dhoni या Rohit Sharma? कौन हैं आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कप्तान, माइकल वॉन ने दिया ये जवाब

Michael Vaughan on MS Dhoni or Rohit Sharma: माइकल वॉन से जब पूछा गया कि महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा में कौन आईपीएल का सबसे बेहतर कप्तान है, तो इसका जवाब में उन्होंने चेन्नई के पूर्व कप्तान का नाम लिया.

MS Dhoni या Rohit Sharma? कौन हैं आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कप्तान, माइकल वॉन ने दिया ये जवाब
Michael Vaughan: माइकल वॉन ने बताया है कि आखिर कौन आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ कप्तान है.

Michael Vaughan on MS Dhoni or Rohit Sharma, Who is Best IPL Captain: रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी का नाम आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों की लिस्ट में शामिल है. दोनों ने ही अपनी टीम के लिए पांच बार आईपीएल खिताब जीता है, जो किसी भी अन्य कप्तान की तुलना में सबसे अधिक है. अक्सर इस बात की तुलना होती है कि दोनों में बेहतर कौन है और अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने इस डिबेट पर जवाब दिया है.

क्रिकबज से बात करते हुए माइकल वॉन से जब पूछा गया कि महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा में कौन बेहतर कप्तान है, इसका जवाब देते हुए उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया है. बता दें, महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में 133 मुकाबले जीते हैं.

बात अगर धोनी के कप्तानी रिकॉर्ड की करें तो उन्होंने 226 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान उनकी अगुवाई में टीम मे 133 मुकाबले जीते हैं. बतौर कप्तान धोनी का जीत प्रतिशत 58.84 का है. जबकि रोहित शर्मा ने 158 मैचों में कप्तानी की है. मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर रोहित ने इस दौरान 87 मैच जीते हैं और उनका जीत प्रतिशत 42.40 का है.

धोनी बनात रोहित, बतौर कप्तान आईपीएल रिकॉर्ड

महेंद्र सिंह धोनीकप्तानी का रिकॉर्डरोहित शर्मा
226मैच158
133जीत87
91हार67
58.84जीत प्रतिशत55.06
1.46हार जीत रेशियो1.29

महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल करियर

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में अभी तक 265 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 39.12 की औसत और 137.46 की स्ट्राइक रेट से 5243 रन बनाए गैं. धोनी 96 मौकों पर नॉट-आउट लौटे हैं. धोनी आईपीएल में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं, लेकिन उन्होंने 24 अर्द्धशतक लगाए हैं.  धोनी ने नाम आईपीएल में 363 चौके और 252 छक्के हैं और उन्होंने 152 कैच और 43 स्टंपिंग भी की है.

रोहित शर्मा का आईपीएल करियर

रोहित शर्मा ने आईपीएल में 258 मैचों की 253 पारियों में 29.58 की औसत और 131.03 की स्ट्राइक रेट से 6628 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 109 का रहा है. रोहित ने आईपीएल में 2 शतक और 43 अर्द्धशतक लगाए है.  रोहित के बल्ले से इस दौरान 599 चौके और 280 छक्के आए हैं. रोहित 29 मौकों पर नाबाद गए हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली vs रोहित शर्मा, 400 टी20 के बाद किसमें कितना है दम, जानिए कौन है बेस्ट

यह भी पढ़ें: मनरेगा में मजदूर हैं मोहम्मद शमी की बहन? लगा घोटाले का आरोप, अब सरकार करेगी वसूली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: